रायपुर : महापौर एजाज ढेबर के परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महापौर की मां, भाई और भाभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुछ दिनों पहले परिवार बैंगलोर से रायपुर लौटा था. महापौर ने ट्वीट कर परिवार में 3 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने लिखा है कि 'कुछ दिन पहले ही मेरे बड़े भाई बेंगलुरु से लौटे हैं और तब से सपरिवार होम क्वॉरेंटाइन में हैं, मैं खुद भी उनसे नहीं मिल पाया हूं. छत्तीसगढ़ आते ही उन्होंने सरकार के नियमों के तहत कोरोना की जांच कराई जिसमें मेरे भाई, भाभी और मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है'.
-
कुछ दिन पहले ही मेरे बड़े भाई बेंगलुरु से लौटे हैं और तब से सपरिवार होम क्वारेंटाइन में हैं, मैं खुद भी उनसे नहीं मिल पाया हूं।
— Aijaz Dhebar (@AijazDhebar) July 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
छत्तीसगढ़ आते ही उन्होंने सरकार के नियमों के तहत कोरोना की जांच कराई जिसमें मेरे भाई, भाभी और मां की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है...1/2
">कुछ दिन पहले ही मेरे बड़े भाई बेंगलुरु से लौटे हैं और तब से सपरिवार होम क्वारेंटाइन में हैं, मैं खुद भी उनसे नहीं मिल पाया हूं।
— Aijaz Dhebar (@AijazDhebar) July 9, 2020
छत्तीसगढ़ आते ही उन्होंने सरकार के नियमों के तहत कोरोना की जांच कराई जिसमें मेरे भाई, भाभी और मां की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है...1/2कुछ दिन पहले ही मेरे बड़े भाई बेंगलुरु से लौटे हैं और तब से सपरिवार होम क्वारेंटाइन में हैं, मैं खुद भी उनसे नहीं मिल पाया हूं।
— Aijaz Dhebar (@AijazDhebar) July 9, 2020
छत्तीसगढ़ आते ही उन्होंने सरकार के नियमों के तहत कोरोना की जांच कराई जिसमें मेरे भाई, भाभी और मां की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है...1/2
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है. गुरुवार को राज्य में 146 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. वहीं 68 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3666 के पार हो गई है वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 748 है.
मेयर ने जानकारी दी कि सभी को इलाज के लिए रायपुर स्थित एम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि 'मैं शहरवासियों से अनुरोध करता हूं कि कृपया सरकार द्वारा जारी सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करें और सभी संक्रमितों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें'.
पढ़ें-राजनांदगांव में युवा हो रहे कोरोना संक्रमण के शिकार, प्रशासन ने जताई चिंता
लगातार बढ़ रहे केस
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वॉरियर्स से लेकर विधायक तक कोरोना की चपेट में आ चुके है. राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना में पदस्थ 7 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बुधवार को 1 पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद गुरुवार को 6 और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं.