रायपुर : राजधानी के वरीयसा मदरसा से 26 अक्टूबर को तीन बच्चे बिना किसी को कुछ बताए कहीं चले गए थे. पुलिस गुमशुदा बच्चों को खोज निकाला है. तीनों बच्चे बिलासपुर के चाइल्ड केयर में मिले हैं. मदरसा संचालक नौशाद ने बच्चों की खोजबीन के बाद 26 अक्टूबर की रात पुरानी बस्ती थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस के मुताबिक तीनों बच्चे घर और मां-बाप की याद आने के कारण मदरसा छोड़ कर भाग गए थे. तीनों बच्चे रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन से बिलासपुर निकल गए थे. पुलिस बिलासपुर के चाइल्ड केयर से बच्चों को माना सीडब्ल्यूसी में बयान लेने के बाद थाना पुरानी बस्ती लेकर आई. तीनों बच्चों को उनके परिजनों और मदरसा के संचालक नौशाद को सौंप दिया है.
बिहार के रहने वाले हैं बच्चे
तीनों बच्चों की उम्र 11 से 13 साल की बताई जा रही है. जो बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. यह तीनों बच्चे बिहार से उर्दू की तालीम हासिल करने लगभग 6 महीने पहले रायपुर के कुकरी पारा स्थित वरियसा मदरसा आए थे.