ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान आज - raipur news update

3 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी है चुकी है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होने की सूचना दी है.

Third phase of voting
तीसरे चरण का मतदान आज
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 8:13 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 11:01 AM IST

रायपुर : 3 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होगा. मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. मतदाताओं और मतदान दल को किसी प्रकार की परेशान न हो, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.

तीसरे चरण का मतदान आज

तीसरे चरण के पंचायत निर्वाचन में 27 जिलों के 53 विकासखंडों में मतदान होगा, जिसमें 4289 ग्राम पंचायत शामिल हैं.

फैक्ट फाइल

  • 34 हजार 986 पंच पद के लिए 84 हजार 695 उम्मीदवार
  • 4 हजार 82 सरपंच पद के लिए 17हजार 978 उम्मीदवार
  • 1 हजार 82 जनपद सदस्य के लिए 4 हजार 746 उम्मीदवार
  • 143 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 693 उम्मीदवार
  • कुल एक लाख आठ 112 चुनाव मैदान में.
  • कुल 10 हजार 805 मतदान केंद्र बनाए गए हैं , जिनमें 3 हजार 132 संवेदनशील मतदान केंद्र और
  • 1 हजार 69 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.
  • मतदान में कुल 53 लाख 68 हजार 875 मतदाता भाग लेंगे.
  • महिला मतदाता- 26 लाख 93 हजार 144
  • पुरुष मतदाता - 26 लाख 75 हजार 696
  • अन्य मतदाता - 35

रायपुर : 3 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होगा. मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. मतदाताओं और मतदान दल को किसी प्रकार की परेशान न हो, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.

तीसरे चरण का मतदान आज

तीसरे चरण के पंचायत निर्वाचन में 27 जिलों के 53 विकासखंडों में मतदान होगा, जिसमें 4289 ग्राम पंचायत शामिल हैं.

फैक्ट फाइल

  • 34 हजार 986 पंच पद के लिए 84 हजार 695 उम्मीदवार
  • 4 हजार 82 सरपंच पद के लिए 17हजार 978 उम्मीदवार
  • 1 हजार 82 जनपद सदस्य के लिए 4 हजार 746 उम्मीदवार
  • 143 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 693 उम्मीदवार
  • कुल एक लाख आठ 112 चुनाव मैदान में.
  • कुल 10 हजार 805 मतदान केंद्र बनाए गए हैं , जिनमें 3 हजार 132 संवेदनशील मतदान केंद्र और
  • 1 हजार 69 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.
  • मतदान में कुल 53 लाख 68 हजार 875 मतदाता भाग लेंगे.
  • महिला मतदाता- 26 लाख 93 हजार 144
  • पुरुष मतदाता - 26 लाख 75 हजार 696
  • अन्य मतदाता - 35
Intro:Body:

election


Conclusion:
Last Updated : Feb 3, 2020, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.