रायपुर: राजधानी के मौदहापारा इलाके में आधा दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले यह गिरोह यूपी और एमपी के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के चोर गिरोह को धर दबोचा है. गिरोह ने मौदहापारा इलाके में 7 चोरियों का राज उगला है. यह गिरोह 3 महीने में 3 बार रायपुर आया और लाखों रुपए का सामान नगदी समेटकर फरार हो गए. पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. इसके बाद एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
रायपुर में चोरों की खाकी को खुली चुनौती, पॉश इलाके से लगातार हो रही लाखों की उठाईगिरी
जेल की दोस्ती ने पहुंचाया जेल: पुलिस के मुताबिक गिरोह रायपुर में चोरी करने के बाद गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश फरार हो जाते थे. रायपुर आने के बाद आरोपी नूर और अजय रायपुर के एक धर्मशाला में कमरा लेकर ठहरे थे. रेकी कर प्लानिंग करते थे और चोरी कर फरार हो जाते थे. गिरोह के शातिर चोर गुजरात के अहमदाबाद, आंध्र प्रदेश के हैदराबाद, झारखंड के जमशेदपुर समेत कई जेल में रह चुके हैं. आरोपी नूर की मुलाकात मध्य प्रदेश के दतिया निवासी आरोपी सलमान खान से अहमदाबाद जेल में हुई थी. जेल में दोनों ने रायपुर आकर चोरी करने का प्लान बनाया था. जेल से छूटने के बाद दोनों ट्रेन से जनवरी महीने में रायपुर आए और मौदहापारा स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में चोरी कर फरार हो गए थे.