ETV Bharat / state

रायपुर:फिल्टर प्लांट में खराबी के कारण शहर की 7 टंकियों में नहीं होगी पानी की सप्लाई

वॉल्ब में खराबी की वजह से राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार को पेयजल सप्लाई प्रभावित होगी.

पेयजल सप्लाई बंद
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 11:03 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 3:01 PM IST

रायपुर: फिल्टर प्लांट के 80 MLD जल संयंत्र में अमृत मिशन योजना के अंतर्गत लगाए गए पंप क्रमांक 5 के वॉल्ब में खराबी आने के कराण उसे बदला जाएगा. रिपेयरिंग की वजह से डंगनिया, गंज, गुढ़ियारी, न्यू राजेंद्र नगर, शंकर नगर, खमतराई और भनपुरी के जलाघरों में पेयजल सप्लाई बंद रहेगी.

फिल्टर प्लांट में खराबी के कारण शहर की 7 टंकियों में नहीं होगी पानी की सप्लाई

पढ़ें- रायपुर में फीकी लग रही दिवाली, दीपक से लेकर पटाखा कारोबारी परेशान

नगर-निगम से मिली जानकारी के अनुसार 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्लांट बंद रहेगा. वहीं मरम्मत के बाद 23 अक्टूबर से पॉवर पंप से पानी की टंकियों में पेयजल की सप्लाई पहले जैसे ही शुरू कर दी जाएगी.

रायपुर: फिल्टर प्लांट के 80 MLD जल संयंत्र में अमृत मिशन योजना के अंतर्गत लगाए गए पंप क्रमांक 5 के वॉल्ब में खराबी आने के कराण उसे बदला जाएगा. रिपेयरिंग की वजह से डंगनिया, गंज, गुढ़ियारी, न्यू राजेंद्र नगर, शंकर नगर, खमतराई और भनपुरी के जलाघरों में पेयजल सप्लाई बंद रहेगी.

फिल्टर प्लांट में खराबी के कारण शहर की 7 टंकियों में नहीं होगी पानी की सप्लाई

पढ़ें- रायपुर में फीकी लग रही दिवाली, दीपक से लेकर पटाखा कारोबारी परेशान

नगर-निगम से मिली जानकारी के अनुसार 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्लांट बंद रहेगा. वहीं मरम्मत के बाद 23 अक्टूबर से पॉवर पंप से पानी की टंकियों में पेयजल की सप्लाई पहले जैसे ही शुरू कर दी जाएगी.

Intro:रायपुर फिल्टर प्लांट के 80 एमएलडी जल संयंत्र में अमृत मिशन योजना के अंतर्गत पंप क्रमांक 5 के वाल्व में खराबी आने के कारण उसे बदला जाएगा । नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्लांट बंद रहेगा....
जिसके कारण शहर के डंगनिया ,गंज ,गुढ़ियारी, न्यू राजेंद्र नगर शंकर नगर ,खमतराई एवं भनपुरी के जलाघरों में पेयजल सप्लाई बंद रहेगी


Body:वहीं मरम्मत के बाद 23 अक्टूबर से पावर पंप उसे जलागारो में पेयजल की सप्लाई यथावत शुरू कर दी जाएगी..



नगर निगम , पानी टंकी फाइल शार्ट


Conclusion:
Last Updated : Oct 22, 2019, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.