ETV Bharat / state

Theft in Raipur: शादी में शामिल होने इलाहाबाद गया ठेकेदार, इधर चोरों ने घर में सेंधमारी कर लाखों कर दिए पार - सूने मकान में हुई चोरी

राजधानी रायपुर में बड़ी चोरी हुई है. शातिर चोरों ने सूने मकान में दबिश देकर सोने चांदी के जेवर समेत करीब 5 लाख से ज्यादा कैश पार कर दिया है. बताया जा रहा है कि जिस घर में चोरों ने हाथ साफ किया है. वहां कोई नहीं था. शादी समारोह में शामिल होने के लिए इलाहाबाद गए थे. इसी बीच चोरों ने सूने मकान में सेंधमारी कर 70 हजार रुपये नगदी समेत सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए. थाने में शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Theft in Raipur
रायपुर में खाली मकान में लाखों की चोरी
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 10:59 PM IST

रायपुर: मामला आमानाका थाना क्षेत्र के टाटीबंध इलाके का है, जहां पंचधाम मंदिर के पास रहने वाले ठेकेदार सौरभ मिश्रा के घर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता दिलीप तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई हैं कि उसके दामाद सौरभ मिश्रा के घर में चोरी हुई है. चूंकि दामाद सौरभ अपनी मां के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए इलाहाबाद गया है.

सूने मकान में हुई चोरी: सौरभ की एक छोटी बेटी है. जिसके चलते सौरभ की पत्नी प्रिया इलाहाबाद नहीं गई. वह अपने घर में ताला लगाकर अपने पिता दिलीप तिवारी के घर समता कॉलोनी चली गई. 11 फरवरी को जब काम वाली बाई लक्ष्मी ने फोन कर प्रिया को बताई कि पर ताला टूटा है. तब दिलीप अपने बेटी के साथ टाटीबंध उसके घर गए. जहां गेट में लगा ताला टूटा था. अंदर जाकर देखे तो तीनों कमरे के सामान फैले हुए थे.

10 तोला सोना और कई जेवर गायब: दिलीप की बेटी प्रिया ने घर में जाकर देखा तो पता चला कि सोने चांदी के जेवर के साथ ही नगदी रकम गायब है. चोरी किए गए सामानों में सोने के जेवर, टाप्स 4 जोडी, कंगन 4 नग, मांगटीका 1 नग अंगूठी, 2 नग सोने का चैन, 10 तोला चांदी के पायल, चांदी के चम्मद, चांदी की कटोरी, चांदी की ग्लास, और करीब 5 लाख से ज्यादा कैश गायब थे.

यह भी पढ़ें: Fraud of crores in raipur: राजधानी में रकम दोगुना करने के नाम पर करोड़ों की ठगी, तमिलनाडु और बेंगलुरु से तीन आरोपी गिरफ्तार

सीसीटीवी में दिखाई दिए अज्ञात बाइक सवार: इधर आमानाका पुलिस ने बताया कि "शिकायत मिलने के बाद आज पुलिस घटना स्थल पहुंची, वहां का मुयायना किया गया है. आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले गए हैं, चूंकि सामने वाले घर का सीसीटीवी कैमरा खराब है. दूसरे कैमरे में बाइक सवार अज्ञात दो युवक दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनका फेस क्लीयर नहीं दिखाई दे रहा है. हम अन्य जगहों की भी फुटेज खंगाल रहे हैं. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा."

रायपुर: मामला आमानाका थाना क्षेत्र के टाटीबंध इलाके का है, जहां पंचधाम मंदिर के पास रहने वाले ठेकेदार सौरभ मिश्रा के घर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता दिलीप तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई हैं कि उसके दामाद सौरभ मिश्रा के घर में चोरी हुई है. चूंकि दामाद सौरभ अपनी मां के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए इलाहाबाद गया है.

सूने मकान में हुई चोरी: सौरभ की एक छोटी बेटी है. जिसके चलते सौरभ की पत्नी प्रिया इलाहाबाद नहीं गई. वह अपने घर में ताला लगाकर अपने पिता दिलीप तिवारी के घर समता कॉलोनी चली गई. 11 फरवरी को जब काम वाली बाई लक्ष्मी ने फोन कर प्रिया को बताई कि पर ताला टूटा है. तब दिलीप अपने बेटी के साथ टाटीबंध उसके घर गए. जहां गेट में लगा ताला टूटा था. अंदर जाकर देखे तो तीनों कमरे के सामान फैले हुए थे.

10 तोला सोना और कई जेवर गायब: दिलीप की बेटी प्रिया ने घर में जाकर देखा तो पता चला कि सोने चांदी के जेवर के साथ ही नगदी रकम गायब है. चोरी किए गए सामानों में सोने के जेवर, टाप्स 4 जोडी, कंगन 4 नग, मांगटीका 1 नग अंगूठी, 2 नग सोने का चैन, 10 तोला चांदी के पायल, चांदी के चम्मद, चांदी की कटोरी, चांदी की ग्लास, और करीब 5 लाख से ज्यादा कैश गायब थे.

यह भी पढ़ें: Fraud of crores in raipur: राजधानी में रकम दोगुना करने के नाम पर करोड़ों की ठगी, तमिलनाडु और बेंगलुरु से तीन आरोपी गिरफ्तार

सीसीटीवी में दिखाई दिए अज्ञात बाइक सवार: इधर आमानाका पुलिस ने बताया कि "शिकायत मिलने के बाद आज पुलिस घटना स्थल पहुंची, वहां का मुयायना किया गया है. आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले गए हैं, चूंकि सामने वाले घर का सीसीटीवी कैमरा खराब है. दूसरे कैमरे में बाइक सवार अज्ञात दो युवक दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनका फेस क्लीयर नहीं दिखाई दे रहा है. हम अन्य जगहों की भी फुटेज खंगाल रहे हैं. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.