रायपुर: राजधानी के संतोषी नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ATM में लूट की कोशिश की गई है. दरअसल ATM में रखी नकदी को लूटने के लिए बदमाशों ने तोड़फोड़ की थी. वहीं ATM में तोड़फोड़ के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. बैंक प्रबंधक की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
टिकरापारा पुलिस ने बताया कि 14 जून की दोपहर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन पर जानकारी मिली थी कि, किसी शख्स ने ATM में तोड़फोड़ कर चोरी करने की कोशिश की है. जानकारी मिलते के बाद बैंक के अधिकारियों ने 15 जून को जाकर एटीएम का मुआयना किया, तो पाया कि अज्ञात शख्स ने मशीन रूम में घुसकर ATM के बाहरी हिस्से में तोड़फोड़ की थी. साथ ही ATM मशीन के अंदर रखी रकम को चोरी करने की कोशिश की है.
बैंक प्रबंधक ने दर्ज करवाई शिकायत
बैंक प्रबंधक ने टिकरापारा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल टिकरापारा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस मामले में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश
बता दें कि प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अभी तक ऐसे मामलों पर पुलिस लगाम नहीं लगा पाई है. इससे ATM सुरक्षा पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं ऐसे घटनाओं को देखते हुए 2019 में भारतीय रिजर्व बैंक ने ATM की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बैंकों को नए निर्देश दिए थे. केंद्रीय बैंक ने बैंकों से कहा था कि सितंबर 2019 के अंत तक सभी एटीएम दीवार, जमीन या खंभे से जुड़े होने चाहिए.
पढ़ें: कोरोना राहत राशि के नाम पर महिला से ऑनलाइन ठगी, ATM पिन पूछ खाते से पार किए 62 हजार
छत्तीसगढ़ में बढ़ा क्राइम का ग्राफ
प्रदेश में कुछ दिनों से चोरी और धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं क्राइम का रेट भी तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों से रेप, हत्या, आत्महत्या, ठगी, लूट, अवैध शराब की खरीदी-बिक्री के साथ ही कई आपराधिक मामले सामने आए हैं. कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के दौरान भी ऐसे कई मामले सुर्खियों में बने रहे. हालांकि लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण तक क्राइम का ग्राफ कम हो गया था.