रायपुर : राजधानी के तीसरा सबसे बड़ा वार्ड बंजारी माता में कुल 17 हजार मतदाता हैं. जिसमें दिव्यांग, बुजुर्ग, युवा मतदाता शामिल हैं. सभी मतदाताओं ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया.
मतदाताओं से बात करने पर उन्होंने बताया कि बुनियादी जरूरतें जैसे रोड, नाली, पानी जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वह वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर से दिए गए वोट में किसी तरह की छल की संभावना नहीं होती है.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ के 151 नगरीय निकायों के लिए मतदान खत्म, पोलिंग बूथों पर भीड़
साथ ही यही भी कहा कि EVM से छल की संभावना हो सकती है. लेकिन बैलेट पेपर में किसी तरह का छल मतदाताओं के साथ नहीं किया जा सकता.