ETV Bharat / state

यहां सिफर हैं विकास के दावे, खतरे को न्योता देता पुल - people are getting upset

गांव छटेरा जो कि नवापारा आरंग से चम्पारण और नवापारा नगर को जोड़ने वाली सड़क  है, इस गांव से आरंग नगर जाने वाली एक ही सड़क है. गांव के समीप  जर्जर पुल बना हुआ है.  ये पुल आने-जाने वाले लोगों के लिए खतरे की ओर इशारा करता है.

The condition of the bridge is bad
पुल की हालत जर्जर
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 11:01 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 11:50 PM IST

रायपुर: एक ओर सरकार जहां आसमान की बुलंदियों को छूने की बात करती है और साथ ही गांवों को शहरों से सड़क मार्ग से जोड़ने की बाते करती है वहीं रायपुर जिले के आरंग नगर से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव छटेरा में ये वादे झूठे नजर आते हैं.

पुल की हालत जर्जर

गांव छटेरा जो कि नवापारा आरंग से चम्पारण और नवापारा नगर को जोड़ने वाली सड़क है, इस गांव से आरंग नगर जाने वाली एक ही सड़क है. गांव के समीप जर्जर पुल बना हुआ है. ये पुल आने-जाने वाले लोगों के लिए खतरे की ओर इशारा करता है.

आने-जाने वालों को सदा भय बना रहता है कि उनकी जान पर खतरा बन आए. इस पुल पर न ही सुरक्षा का कोछ इंतजाम है और न ही रेलिंग है. लोगों ने बताया कि बारिश के दिनों में थोड़ी सी बरसात से आरंग जाने का मार्ग बंद हो जाता है. शासन इसकी सुध नहीं ले रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस पुल पर कई घटना भी हो चुकी है .

रायपुर: एक ओर सरकार जहां आसमान की बुलंदियों को छूने की बात करती है और साथ ही गांवों को शहरों से सड़क मार्ग से जोड़ने की बाते करती है वहीं रायपुर जिले के आरंग नगर से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव छटेरा में ये वादे झूठे नजर आते हैं.

पुल की हालत जर्जर

गांव छटेरा जो कि नवापारा आरंग से चम्पारण और नवापारा नगर को जोड़ने वाली सड़क है, इस गांव से आरंग नगर जाने वाली एक ही सड़क है. गांव के समीप जर्जर पुल बना हुआ है. ये पुल आने-जाने वाले लोगों के लिए खतरे की ओर इशारा करता है.

आने-जाने वालों को सदा भय बना रहता है कि उनकी जान पर खतरा बन आए. इस पुल पर न ही सुरक्षा का कोछ इंतजाम है और न ही रेलिंग है. लोगों ने बताया कि बारिश के दिनों में थोड़ी सी बरसात से आरंग जाने का मार्ग बंद हो जाता है. शासन इसकी सुध नहीं ले रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस पुल पर कई घटना भी हो चुकी है .

Intro:दीपक वर्मा आरंग स्लग-खतरों से भरा पुल एंकर--एक ओर सरकार जहां आसमान की बुलंदियों को छूने की बात करते है साथ ही गांवो को शहरों से सड़क मार्ग जोड़ने की बाते करते हैं पर रायपुर जिले के आरंग नगर से महज 8 किलोमीटर की दूरी में बसे गांव छटेरा के लोगो की आवाज है कि सरकार द्वारा की बातें यहां झूठी साबित नजर आता है ..ग्राम छटेरा जो कि नवापारा आरंग से चम्पारण और नवापारा नगर को जोड़ने वाली सड़क पर है ,जहां इस गांव से आरंग नगर जाने वाली एक ही सड़क है ।गांव के समीप बने जर्जर पुल जहां सड़क से नीचे में बने पुल आने जाने वाले लोगो खतरे की ओर ईशारा करता है और आने जाने वालों को सदा भय बना रहता है, की कब मौत की ओर ले जाए इस पुल पर न ही सुरक्षा के लिये दोनों ओर न ही रेलिंग है और न ही इंगित चिन्ह जो दूर से लोग भाप सके कि पुल का छोर है ,लोगो ने बताया कि बारिश के दिनों में थोड़ी सी बारिस से ही आरंग जाने का मार्ग बंद हो जाता है और दस से पन्द्रह दिनों तक समीप आरंग नगर नही पहुच पाते...पर इस ओर सुध नही लिया जा रहा हैं जिसके कारण खासा परेशान है इस पुल में कई घटना हो चुके है जो कि मौत के मुह में समा गए हैं ...पर इस ओर सुध लेने वाले सरकार के लोग नही पहुचे बाइट 01 मुकेश नीला शर्त बाइट 02 गेंदलाल धनकर दाढ़ी बाइट 03 सुखबती चंद्राकर महिला,बाइट 04 जगतपाल तोडे गुलाबी शर्टBody:.Conclusion:.
Last Updated : Dec 10, 2019, 11:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.