रायपुर: नगर पंचायत कुरा और ग्राम पंचायत सेमरिया के नरदहा के नवनिर्मित गौठान में मवेशियों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक मवेशियां लगातार बारिश में भीग रही थी. इन गौठानों में मवेशियों को रखने की सही व्यवस्था नहीं है. साथ ही भोजन की कमी भी मौत का कारण बताया जा रहा है.
कुरा में 4 और सेमरिया में 6 मवेशियों की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. शासन के आदेश के अनुसार इन गौठानों में सेड का निर्माण भी किया जाना है. जो कि अब तक नहीं हो सका है. इसके अलावा मवेशियों की देखभाल में कमी भी सामने आ रही है. फिलहाल मामले में शासन-प्रशासन की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.
पढ़ें: कलेक्टर और एसपी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
बता दें छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने सत्ता में आते ही मवेशियों को लेकर कई अभियान और योजनाओं की शुरुआत की है. गौठान निर्माण भी छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के तहत हुए हैं. इसके अलावा सरकार ने रोका-छेका अभियान भी चलाया ताकि लोग मवेशियों को गौठानों में रखें. फसल बर्बाद न हो. हाल के दिनों में सरकार ने गोधन न्याय योजना की शुरुआत की है. ताकि लोगों में पशुओं के प्रति मोह बढ़ें और पशुपालकों को फायदा मिले. लेकिन हाल के दिनों में लगातार मवेशियों के गौठानों में दम तोड़ने की खबरों ने योजना के क्रियान्वयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.