ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, रायगढ़ से आरोपी गिरफ्तार - JASHPUR CRIME

जशपुर पुलिस ने नाबालिग के गायब होने के मामले में तुरंत एक्शन लिया.

JASHPUR CRIME
जशपुर नाबालिग से दुष्कर्म (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 24, 2024, 9:04 AM IST

जशपुर: सिटी कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित के पिता ने इसकी शिकायत थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर नाबालिग की तलाश शुरू की.

जशपुर से गायब हुई नाबालिग: ASP अनिल सोनी ने बताया कि सिटी कोतवाली थाने में नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि नाबालिग बेटी मोबाइल रिपेयरिंग कराने के लिए घर से निकली और गायब हो गई. इस दौरान पीड़ित के पिता ने बेटी को बहलाफुसला कर ले जाने का संदेह जताया. परिजनों की शिकायत पर इस मामले में धारा 137 (2) बीएनएस के तहत अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई.

जशपुर पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

जशपुर पुलिस ने बनाई स्पेशल जांच टीम: एएसपी ने बताया कि मामला नाबालिग लड़की से संबंधित होने के कारण एसपी ने स्पेशल टीम गठित की. जांच के दौरान पता चला कि रायगढ़ का एक व्यक्ति नाबालिग को लेकर गया है. जशपुर पुलिस की टीम रायगढ़ पहुंची. वहां 31 साल के युवक के पास नाबालिग मिली. महिला टीम ने बालिका से पूछताछ किया तो नाबालिग ने बहलाफुसला कर ले जाने और घर में रखकर दुष्कर्म की बात बताई.

रायगढ़ से आरोपी गिरफ्तार: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137 (2),87,64 (2) (एम) और पाक्सो एक्ट की धारा 4,6 के अंर्तगत एफआईआर दर्ज की. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. नाबालिग को परिजनों को सौंपा गया है.

रायपुर के निजी स्कूल में दुष्कर्म की वारदात, पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत केस किया दर्ज
दुर्ग जिले में 3 महीने में बढ़ा 20 प्रतिशत क्राइम, एसपी ने अधिकारियों की लगाई क्लास
मासिक धर्म में अनियमितता के इलाज का झांसा, झोलाछाप डॉक्टर ने किया आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म

जशपुर: सिटी कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित के पिता ने इसकी शिकायत थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर नाबालिग की तलाश शुरू की.

जशपुर से गायब हुई नाबालिग: ASP अनिल सोनी ने बताया कि सिटी कोतवाली थाने में नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि नाबालिग बेटी मोबाइल रिपेयरिंग कराने के लिए घर से निकली और गायब हो गई. इस दौरान पीड़ित के पिता ने बेटी को बहलाफुसला कर ले जाने का संदेह जताया. परिजनों की शिकायत पर इस मामले में धारा 137 (2) बीएनएस के तहत अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई.

जशपुर पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

जशपुर पुलिस ने बनाई स्पेशल जांच टीम: एएसपी ने बताया कि मामला नाबालिग लड़की से संबंधित होने के कारण एसपी ने स्पेशल टीम गठित की. जांच के दौरान पता चला कि रायगढ़ का एक व्यक्ति नाबालिग को लेकर गया है. जशपुर पुलिस की टीम रायगढ़ पहुंची. वहां 31 साल के युवक के पास नाबालिग मिली. महिला टीम ने बालिका से पूछताछ किया तो नाबालिग ने बहलाफुसला कर ले जाने और घर में रखकर दुष्कर्म की बात बताई.

रायगढ़ से आरोपी गिरफ्तार: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137 (2),87,64 (2) (एम) और पाक्सो एक्ट की धारा 4,6 के अंर्तगत एफआईआर दर्ज की. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. नाबालिग को परिजनों को सौंपा गया है.

रायपुर के निजी स्कूल में दुष्कर्म की वारदात, पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत केस किया दर्ज
दुर्ग जिले में 3 महीने में बढ़ा 20 प्रतिशत क्राइम, एसपी ने अधिकारियों की लगाई क्लास
मासिक धर्म में अनियमितता के इलाज का झांसा, झोलाछाप डॉक्टर ने किया आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.