रायपुर: पिछले 3 दिनों से प्रदेश में मौसम बदला हुआ है. प्रदेश में दक्षिण क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. शुक्रवार को राजधानी में दिन भर बादल छाए रहे. शाम और रात में हल्की बारिश हुई. इससे मौसम ठंडा हो गया है. मौसम विभाग ने पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था. 19 और 20 मार्च को ओलावृष्टि और हल्की बारिश की संभावना जताई थी.
तापमान में गिरावट
राजधानी में दिन के तापमान में लगभग 9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. रायपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री दर्ज किया गया और गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री दर्ज किया गया था. हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा.
कवर्धा: बेमौसम बरसात से चने की फसल को नुकसान की आशंका
आज स्थिर रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रीय चक्रवाती घेरा विदर्भ के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. जिसके कारण प्रदेश में दक्षिण से नमी युक्त हवा और उत्तर पश्चिम से गर्म हवा चल रही है. इसके प्रभाव से प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में बादल छाए हुए हैं. कुछ जगह पर तेज हवा चलने के साथ बूंदाबांदी भी हुई है. शनिवार को भी प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. आज प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
इन जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग में प्रदेश के बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, कोरबा, मुंगेली, कवर्धा और बेमेतरा जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशी बिजली गिरने और ओलावृष्टि के लिए चेतावनी जारी की गई है.