रायपुर : प्रदेश में शराबबंदी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर जहां एक ओर भाजपा सरकार पर हमलावर हो चुकी है. वहीं कांग्रेस ने भी अपना पक्ष रखा है गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, 'सरकार शनै: शनै: शराबबंदी करेंगी'.
मीडिया से बातचीत में गृहमंत्री ताम्रध्वज ने कहा कि, 'नोटबंदी की तर्ज पर शराबबंदी नहीं की जा सकती है. वे चाहें तो एक दिन में पूरी दुकान बंद करा सकते हैं, लेकिन ऐसा निर्णय लेने से ऐसा करने से जनहानि होगी. यदि ऐसा किया गया तो लोगों की जान भी जा सकती है और लोग दूसरे नशे की ओर बढ़ेंगे'.
पढ़ें : चित्रकोट उपचुनाव के बाद सड़कों का निरीक्षण करेंगे मंत्री ताम्रध्वज साहू
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, 'शराबबंदी को लेकर बीजेपी हाय-तौबा मचा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री ने पहले ही कहा था कि शराबबंदी होगी और उसकी ओर हम बढ़ रहे हैं'.
बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पहले अपनी चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की बात कही थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद अब तक कांग्रेस सरकार की ओर से शराबबंदी नहीं की गई और यही वजह है कि भाजपा इस मामले को लेकर सरकार को घेरती नजर आ रही है.