रायपुर : राजधानी रायपुर में गृहमंत्री सुरक्षा व्यवस्था की बैठक ले रहे थे. इस बीच एक व्यापारी से 26 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया. बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए व्यापारी को लूट लिया. इस घटना के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.
इस मामले को लेकर जब गृहमंत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'क्राइम ब्रांच भंग होने का जबरदस्त प्रचार हुआ है, इसके बावजूद ऐसी घटना सामने आई है. इस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि 'हर व्यक्ति के पीछे पुलिस नहीं लगायी जा सकती, किस समय किसके दिमाग में क्या चल रहा है ये कहा जाना मुश्किल है.'
राजधानी में हुई इस घटना के बाद पुलिस विभाग आरोपियों की तलाश में जुट गई है.