VIDEO: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के इस गंभीर आरोप पर बिफरे पूर्व CM रमन सिंह - पूर्वर्ती रमन सरकार पर आरोप
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के गंभीर आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. गौठान को लेकर वर्तमान और पूर्व की सरकार आमने-सामने हैं.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पूर्व की रमन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गृह मंत्री ने पूर्व की रमन सरकार पर गोवंश मार कर उनकी हड्डी और चमड़ा बेचे जाने का आरोप लगाया. साहू के आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जमकर बरसे हैं. रमन ने कहा कि, 'वे पहली अपनी सरकार का हाल देखें'.
पत्रकारों ने जब गृहमंत्री से सवाल किया कि रमन सिंह का आरोप है कि कांग्रेस सरकार गौठान के नाम पर 5 रुपये शराब के प्रति पौवा पर अतिरिक्त राशि ले रही है, तो जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 'हम पूर्व की रमन सरकार की तर्ज पर काम नहीं कर रहे हैं'. गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि, 'रमन सरकार गौठान के अनुदान की राशि डकार गई थी. यह काम अब नहीं हो रहा है. गौठान के संवर्धन के लिए जो चल रहा है यदि उसी में अतिरिक्त टैक्स लगाया गया है तो यह कोई गलत नहीं है'.
रमन सिंह ने दिया जवाब
इसके जवाब में पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि, 'गौठान पर आरोप लगाने वाले पहले खुद देखें कि आज हालत क्या है'. उन्होंने कहा कि गौठान तो सरकार ने बनवा दिया लेकिन मवेशियों की हालत खराब है. सिंह ने कहा कि आज मवेशियों की स्थिति देखने वाला कोई नहीं है. ये सरकार गौठान के नाम पर नारे लगाती है लेकिन वहां कोई इंतजाम नहीं हैं और न ही व्यवस्थाओं को लेकर सरकार की इच्छा शक्ति दिखती है.
रमन सिंह ने यहां तक कहा कि, 'मैं कहूंगा कि सरकार को नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी बनाकर एक अपराधिक काम किया है. इसका कोई फायदा नहीं है'.