बालाघाट: बालाघाट के किरनापुर में दो महिला नक्सलियों को मार गिराने के बाद जिला पुलिस और हॉक फोर्स (Hawk force) का सर्चिंग ऑपरेशन लगातार जंगलों में जारी है. पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता के बाद नक्सल ऑपरेशन के एडीजी जीपी सिंह ने कहा कि जिन दो महिला नक्सलियों को मुठभेड़ में मारा गया है. दोनों अलग-अलग ग्रुप की महिलाएं थी, इसलिए माना जा रहा है कि लगभग तीन ग्रुप किसी बड़ी योजना के लिए मीटिंग करने किरनापुर के जंगलों में इकट्ठा हुए थे.
मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ का विभाजन होने के बाद अपना एक हिस्सा और नक्सली समस्या छत्तीसगढ़ को दे चुके मध्य प्रदेश में नक्सलियों की आहट अब तेज होती दिखाई दे रही है. बालाघाट सहित प्रदेश के कुछ जिलों को सुरक्षित मानते हुए यहां बढ़ रही नक्सली घुसपैठ पुलिस-प्रशासन की चिंता बढ़ा रही है. हाल ही में जिले में लगातार नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ हो रही है. मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिले बालाघाट में नक्सली उपस्थिति की गंभीरता को बढ़ा दिया है. यह चिंता इसलिए भी वाजिब है क्योंकि संयुक्त मध्यप्रदेश में नक्सली इसी जिले में एक मंत्री लिखिराम कांवरे की हत्या कर चुके हैं.
शोभा पर था 14 लाख का इनाम
बालाघाट में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली शोभा मलाजखंड दलम की एरिया कमेटी मेंबर थी और गडचिरोली महाराष्ट्र की रहने वाली थी. नक्सली महिला शोभा के खिलाफ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कुल 21 अपराध दर्ज हैं तो वहीं तीनों राज्यों को मिलाकर शोभा पर कुल 14 लाख रुपए का इनाम था. मुठभेड़ में मार गिराने के बाद शोभा के पास से पुलिस ने 12 बोर राइफल कारतूस के खाली खोखे और राशन समेत जूते चप्पल बरामद किए हैं.
सावित्री पर दर्ज थे 25 अपराध
पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारी गई दूसरी महिला नक्सली का नाम सावित्री है जो कि गंगालूर एरिया बस्तर क्षेत्र छत्तीसगढ़ की रहने वाली है और दर्रेकसा दलम की एरिया कमेटी मेंबर थी. सावित्री पर बालाघाट में 19 राजनांदगांव में एक और गोंदिया महाराष्ट्र में पांच और ऐसे कुल 25 अपराध दर्ज थे. सावित्री पर महाराष्ट्र सरकार ने छह लाख रुपए छत्तीसगढ़ सरकार ने पांच लाख रुपये और मध्य प्रदेश सरकार ने तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. सर्चिंग के बाद पुलिस को महिला नक्सली के पास से एक इंसान कारतूस के खाली खोखे और जूते चप्पल समेत अन्य सामग्री मिली है.
देर रात 15 मिनट तक चली मुठभेड़
मध्य प्रदेश नक्सल ऑपरेशन के एडीजी जीपी सिंह ने बताया कि सूचना के बाद जिला पुलिस बल और हॉक फोर्स (Hawk force) की अलग-अलग टीमें किरनापुर पहुंची और नक्सलियों को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई 15 मिनट तक हुई फायरिंग के बाद अचानक जंगलों में शांति हो गई लेकिन सुबह होते ही जब पुलिस ने जंगलों में सर्चिंग शुरू की जिसमें नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया जवाबी कार्रवाई में दो महिला नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया.
बालाघाट में तीन दलम सक्रिय
बालाघाट जिले में टाडा, मलाजखंड व परसवाड़ा दलम सक्रिय है. हालांकि अभी वर्तमान में टाडा व मलाजखंड दलम ही सक्रिय है .इस दलम में दो दर्जन से ज्यादा हथियार बन्द नक्सली लगातार जिले के अलग अलग इलाको में अपनी सक्रियता दिखा रहे है.बालाघाट जिले के बैहर, लांजी,व परसवाड़ा क्षेत्र अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित है.
कान्हा नेशनल पार्क पर नक्सलियों की नजर
बालाघाट में नक्सलियों ने कान्हा नेशनल पार्क पर अपनी नजर गड़ाते हुए पैठ बढ़ा रहे हैं. नेशनल पार्क के कोर जोन के बाद बफर जोन में लगातार सक्रिय बने हुये हैं. इसके लिये नक्सलियों ने अपना विस्तार करने के लिये विस्तार दलम के कान्हा भोरमदेव दलम बनाया है. यह दलम ही सक्रिय रूप में कान्हा सहित कान्हा से सटे एरिया में अपनी लगातार उपस्थिति बनाया हुआ है.
पुलिस सक्रिय लगातार कर रही सर्चिंग
नक्सलियों द्वारा बालाघाट जिले सहित आसपास के जिलों में कर रहे विस्तार को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने भी अपनी रणनीति बदली है. बालाघाट पुलिस छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र राज्य के पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर बालाघाट से सटे सीमावर्ती इलाकों में सर्चिंग कर रही है, जिससे पुलिस को लगातार नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफलता मिल रही है.
- 23 मई की रात मलाजखंड थाना क्षेत्र के पादरी चौकी के जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में नक्सलियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए थे, इस मुठभेड़ में 13 से 15 के बीच महिला और पुरुष हथियारबंद नक्सली थे.
- 17 सितंबर को कान्हा से सटे समनापुर-बांधा टोला कान्हा कोर जॉन इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने 12 लाख के ईनामी प्लाटून 2 के सक्रिय सदस्य ओसा उर्फ बादल को गिरफ्तार किया और एक पिस्टल भी बरामद की.
- 5-6 नवंबर की दरमियानी रात कान्हा से सटे मालखेड़ी के जंगल मे पुलिस नक्सली मुठभेड़ में खटिया मोचा दलम के 8 लाख ईनामी नक्सली शारदा को मार गिराया. दो नाली 12 बोर बंदूक बरामद की गई.
- 11-12 नवंबर की दरमियानी रात कान्हा नेशनल पार्क से सटे बोरवन के जंगल में नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 ईनामी महिला नक्सली मलाजखंड दलम की शोभा और दरे कसा दलम की सावित्री को मार गिराया. इनके पास से इंसास व 12 बोर रायफल को जब्त किया गया.
पुलिस नक्सली मुठभेड़ पर लगा सवालिया निशान
कान्हा नेशनल पार्क से सटे गढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बसपहरा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में झाम सिंह धुर्वे नाम के ग्रामीण की मौत हो गई थी. गौरतलब है कि 6-7 सितंबर की दरमियानी रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद बस पहरा के जंगल में झाम सिंह की लाश बरामद हुई थी. इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए गए थे.
विगत 30 सालों में बालाघाट नक्सलियों ने अलग-अलग स्थानों पर वारदात को अंजाम देते हुए लगभग 90 लोगों को मौत के घाट उतारा है. वहीं पुलिस मुठभेड़ में अब तक लगभग 20 नक्सली मारे गए हैं, जबकि 180 से ज्यादा गिरफ्तार हुए हैं. आपको बता दें कि बालाघाट पुलिस महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है, जिससे कि नक्सली जंगलों में अपना बेस कैम्प न लगा सकें, इसके लिए पुलिस पार्टी अलग-अलग स्थानों पर सीमावर्ती क्षेत्रों में कैंप लगाकर सर्चिंग कर रही हैं, जिससे कि नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लग सके.