रायपुर: पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज (Swami Nischalanand Saraswati Maharaj) इन दिनों रायपुर में है. सोमवार को रायपुर स्थित रावतभाटा में स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने प्रेस वार्ता बुलाई. इस दौरान धर्मांतरण और किसान आंदोलन (Conversion and Farmer Movement) को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों को घेरा है.
किसान के बारे में सोचना भूल जाते हैं सभी प्रधानमंत्री
पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि शराबबंदी की दिशा में सरकार के साथ-साथ समाज को भी सोचना होगा. पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि देश में किसानों के नाम से बहुत से प्रधानमंत्री आए हैं. सत्ता में आने के बाद किसानों के हित के बारे में सोचना सब भूल जाते हैं. किसान भी दिशाहीन हो गए हैं. आखिर में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे. नरेंद्र गिरी की मौत (Death of Narendra Giri) पर भी प्रतिक्रिया देते हुए दुख व्यक्त किया.