रायपुरः राजधानी रायपुर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम शहरवासियों को कॉल सेंटर और स्वच्छता ऐप की सौगात देगा, इसे नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया आज लॉच करेंगे. कॉल सेंटर के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा, जिसके माध्यम से शहरवासी अपने वार्ड के सफाई संबंधी समस्या को लेकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
शहरवासी इस ऐप के माध्यम से सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शिकायत कर सकेंगे. नगर निगम ने शिकायत का समाधान करने के लिए 2 घंटे का समय तय किया है. जिसके लिए निगम प्रशासन ने सभी जोन में 10-10 कर्मचारियों की टीम को तैनात करेगा. निगम प्रशासन ने दावा किया है कि छुट्टी के दिन भी ऐप पर की जाने वाली शिकायत पर काम किया जाएगा.