रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले पुलिस विभाग में लगातार पुलिसकर्मियों का तबादला किया जा रहा है. रायपुर में बुधवार को 6 इंस्पेक्टर और 10 सब इंस्पेक्टर के तबादले का आदेश जारी किया गया है. ये बदलाव विधानसभा चुनाव और क्षेत्र की सुरक्षा को देखते हुए किया गया है.रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस आदेश को जारी किया है.
इन 6 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला: इंस्पेक्टर दुर्गेश रावटे को टिकरापारा का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है. इंस्पेक्टर लालमन साव को थाना सरस्वती नगर का प्रभारी बनाया गया है. इंस्पेक्टर अमित बेरिया को जिला विशेष शाखा पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी और डीपीसीआर 112 रायपुर में पोस्टिंग दी गई है. इंस्पेक्टर भेखलाल चंद्राकर को खमतराई थाना प्रभारी बनाया गया है. इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह को यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है. इंस्पेक्टर यशवंत प्रताप सिंह को थाना प्रभारी मौदहापारा का प्रभार सौंपा गया है.
इन सब इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला: इसके अलावा सब इंस्पेक्टर विदेशी राम बिनिया को रक्षित आरक्षी केंद्र से हटाकर थाना धरसींवा भेजा गया है. सब इंस्पेक्टर कमलेश देवांगन को रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना खमतराई भेजा गया है. सब इंस्पेक्टर बिदेराम मरकाम को रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना देवेंद्र नगर भेजा गया है. सब इंस्पेक्टर रामेंद्र कुमार यादव को रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना मंदिर हसौद भेजा गया है. सब इंस्पेक्टर प्रहलाद राठौड़ को रक्षित आरक्षी केंद्र से थाना गुढ़ियारी बनाया गया है. सब इंस्पेक्टर यामन कुमार देवांगन को रक्षित आरक्षी केंद्र से हटाकर थाना सिविल लाइन भेजा गया है. सब इंस्पेक्टर देवनाथ सिंह को रक्षित आरक्षित केंद्र से यातायात थाने में ट्रांसफर किया गया है. सब इंस्पेक्टर पुने सिंह जुर्री को रक्षित आरक्षी केंद्र से हटाकर गोल बाजार थाना भेजा गया है. सब इंस्पेक्टर घनश्याम प्रसाद चिंडा को रक्षित आरक्षी केंद्र की जगह पर अभनपुर भेजा गया है. सब इंस्पेक्टर अनुज साय को रक्षित आरक्षी केंद्र से हटाकर थाना खरोरा भेजा गया है.