रायपुर: पूरे भारत में इस साल गर्मी अपने चरम पर होगी. इसे लेकर आईएमडी ने कहा है कि इस साल सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने वाली है. कई जगहों पर लू का प्रकोप भी दिखेगा. यानी कि इस बार लोगों को अधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
इस माह रहेगी अधिक गर्मी: अप्रैल माह को लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अप्रैल से जून माह में गर्मी लोगों को बेहद परेशान करेगी. इस बीच तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है. हालांकि देश के कुछ राज्य ऐसे में भी हैं...जैसे उत्तर पूर्वी राज्यों और दक्षिण के पठार इलाकों में तामपान सामान्य स्तर पर रहेगा. मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट में कहा गया है कि दक्षिण प्रायद्वीप और उत्तर पश्चिम के कुछ भागों को छोड़कर भारत के अधिकतर हिस्सों में अप्रैल माह से जून माह में लोगों को सामान्य से अधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
किन राज्यों में रहेगा अधिक लू का प्रकोप: मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों लू लोगों को बेहाल कर सकता है. इन राज्यों में इस साल अधिक लू चलने की संभावना है. बारिश के लिए मौसम विभाग ने कहा कि अप्रैल माह में बारिश सामान्य ही रहेगी. भारत के पूर्वी और उत्तर पूर्वी हिस्सों में तपिश बढ़ने से बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh weather update: छत्तीसगढ़ में 1 हफ्ते तक बारिश और गरज चमक के आसार
इसे माना जाएगा लू वाला तापमान: देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से दौ से चार डिग्री सेल्सियस से भी कम है. अगले 5 दिनों तक इसी तरह का तापमान रहने की संभावना है. मैदानी इलाकों में जब तापमान 40 डिग्री के पार हो जाएगा और सामान्य से 4.5 डिग्री तापमान अधिक होगी तो ऐसे में लू की संभावना अधिक हो सकती है. भारत के तटीय इलाकों में अगर तापमान 37 और पर्वतीय इलाकों में तापमान 30 को पार कर जाए, तो इसे लू वाला तापमान माना जाता है.