रायपुर : CAA कानून और NRC बिल को लेकर जहां देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस कानून और बिल के समर्थन में भी आ रहे हैं. समर्थन में आए लोगों का कहना है कि 'सीएए की तरह एनआरसी को भी जल्दी देश में लागू करना चाहिए'. वहीं दूसरी ओर इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि' CAA कानून और NRC बिल को वापस लिया जाए.
महंत कॉलेज के स्टूडेंटस की ओर से CAA कानून और NRC बिल के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम 'हस्ताक्षर अभियान' चलाया. इस अभियान में 700 छात्रों ने अपना समर्थन पत्र दिया. छात्रों ने सीधा संदेश देते हुए कहा कि 'वो केंद्र सरकार और CAA कानून का समर्थन कर रहे हैं'. इस दौरान सभी छात्रों ने CAA कानून छत्तीसगढ़ में लागू करने की मांग की.
पढ़ें : सीएम बघेल का ट्वीट, 'राहुल गांधी की इस चुनौती को स्वीकार कर पाएंगे PM'
वहीं रविवार को राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने CAA कानून के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाई. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए. साथ ही भाजपा के बड़े पदाधिकारी भी CAA कानून के समर्थन में मानव श्रृंखला में शामिल हुए. इस मानव श्रृंखला में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने खुद कार्यकर्ताओं के साथ हाथ में हाथ बांधकर मानव श्रृंखला बनाते नजर आए थे.