रायपुर: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को एक अहम आदेश जारी किया है. इसके तहत अगर 12वीं के ऐसे स्टूडेंट जिन्हें आंसरशीट कम पड़ रही हो तो स्टूडेंट A4 साइज के पेपर में आंसर लिखकर उसे मेन शीट से अटैच करके जमा कर सकते हैं. स्टूडेंट को निर्धारित केंद्र में 10 जून तक आंसरशीट जमा करना होगा. अधिकारियों ने बताया कि स्टूडेंट को मेन उत्तर पुस्तिका के साथ A4 साइज पेपर को अच्छे से अटैच करना होगा ताकि जमा करते वक्त पेपर अलग ना हो.
15 जून तक मूल्यांकन के लिए जाएगी आंसरशीट
इस बार 12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए केंद्र नहीं भेजी जाएगी. बल्कि आंसरशीट शिक्षकों के घर भेजी जाएगी. 15 जून तक आंसर शीट मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के घर भेजी जाएगी. छात्रों को आंसर शीट जमा करने के लिए खुद निर्धारित केंद्र जाना होगा. डाक, कोरियर से भेजी गई आंसरशीट स्वीकार नहीं की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि जो स्टूडेंट कोविड पॉजिटिव हैं, उन्हें खुद सेंटर आने की जरूरत नहीं है. वह अपने किसी परिचित या घरवालों को सेंटर भेज सकते हैं. हालांकि उस शख्स को स्टूडेंट की तरफ से सेंटर पर जाकर प्रवेश पत्र, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और स्टूडेंट के कोरोना संक्रमित होने का सर्टिफिकेट देना होगा.
सिलगेर गोलीकांड: ग्राउंड जीरो नहीं तक नहीं पहुंच पाई भूपेश सरकार की जांच टीम
1 जून से शुरू हुई है परीक्षा
1 जून से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षा (12th cg board exam) शुरू हो गई है. इस साल कोरोना को देखते हुए शासन ने एग्जाम फ्रॉम होम (Exam from home) की पद्धति अपनाई है. सभी छात्रों को 1 जून से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जा रहा है. छात्रों को 6 दिन बाद इसे स्कूल में जमा करना होगा. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) ने प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका के वितरण के लिए सेंटर बनाए हैं. इन सेंटर्स से बच्चों को किट का वितरण किया जा रहा है.कोरोना पॉजिटिव छात्रों के बजाय उनके पैरेंट्स स्कूल जाकर प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका ले सकते हैं