ETV Bharat / state

CG विधानसभा चुनाव 2023 : जनता के फीडबैक पर टिकट बांटेंगे सीएम, मंत्री-विधायकों को कुर्सी की चिंता - जनता के फीडबैक पर टिकट बांटेंगे सीएम

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हो चुके हैं. जल्द ही सीएम भूपेश बघेल प्रदेश के सभी विधानसभा के दौरे पर निकलेंगे. इस दौरान वे सभी विधानसभा में हुए विकास कार्यों की जानकारी सीधे तौर पर लोगों से मिलकर लेंगे. इस कारण मंत्री और विधायकों की चिंता बढ़ गई है.

congress meeting
कांग्रेस मीटिंग
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 10:03 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में तो अभी 18 महीने शेष हैं. चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. इधर, जल्द ही सीएम भूपेश बघेल सभी 90 विधानसभा का दौरा शुरू करने वाले हैं. वे हर-एक विधानसभा में जाकर सीधे तौर पर लोगों से उस इलाके में हुए विकास कार्यों का फीडबैक लेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम का यह दौरा और उस विधानसभा क्षेत्र में विधायक और मंत्री द्वारा किये गए कार्यों के फीडबैक के आधार पर ही टिकट का बंटवारा किया जाएगा. इसको लेकर प्रदेश के विधायक और मंत्रियों को कुर्सी की चिंता अभी से सताने लगी है. वहीं कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि कुछ सीटिंग विधायकों के टिकट काटे भी जा सकते हैं. हालांकि इसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "कयास का क्या है...लोग कयास लगाते रहते हैं."

जनता के फीडबैक पर टिकट बांटेंगे सीएम, मंत्री-विधायकों को कुर्सी की चिंता

यह भी पढ़ें: खैरागढ़ उपचुनाव : कांग्रेस से महिला उम्मीदवार तो हारे प्रत्याशी पर ही भाजपा का विश्वास, जेसीसीजे का दांव देवव्रत के रिश्तेदार पर

मंत्रियों के फेरबदल का कयास लगाते रहते हैं लोग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) खुद ही कह चुके हैं कि वे क्षेत्रों में जाकर जमीनी स्तर का पर कार्यों की समीक्षा करेंगे. इस बीच जब उनसे पूछा गया कि आप विधानसभा के दौरे पर जाने वाले हैं. क्या मंत्रियों और विधायकों के काम की समीक्षा भी की जाएगी? उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के जितने भी विभाग में काम हो रहे हैं, उसका निरीक्षण करेंगे. आम जनता, जनप्रतिनिधियों, संगठन के लोग, सामाजिक संगठनों से लोगों से मुलाकात होगी और अधिकारी कर्मचारियों की बैठक कर कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. इस बीच मंत्रियों के फेरबदल के सवाल पर मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "लोग ऐसे ही कयास लगाते रहते हैं."

3 सालों में कहां खड़े हुए हो आप-सोनी : सीएम भूपेश बघेल के तूफानी दौरे (Stormy tour of CM Bhupesh Baghel) का भाजपा ने भी स्वागत किया है. रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा है कि सिर्फ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र का नहीं बल्कि सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करें. इस दौरान जमीनी स्तर का पता करें कि उन्होंने जन घोषणापत्र में जो वादे किए थे, वह पूरे हुए या नहीं... आलम यह है कि कांग्रेस से खुद मंत्री जनप्रति कहते हैं कि अधिकारियों की बात नहीं सुनते हैं. इस मामले में धरना प्रदर्शन किया गया है. भूपेश बघेल के दौरे का स्वागत है. आखिर आप भी देखें कि इन 3 सालों में आप कहां खड़े हुए हैं?

यह भी पढ़ें: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव : जीत दर्ज कर मिशन 2023 का शंखनाद करेगी भाजपा, कांग्रेस बढ़ाना चाह रही विधायकों की संख्या

भूपेश बघेल के दौरे से तय होगी जमीनी हकीकत : राजनीति के जानकार एवं वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी का कहना है कि निश्चित तौर पर कांग्रेस द्वारा मंत्रियों और विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है. सीएम भूपेश बघेल आने वाले समय में तूफानी दौरे के बाद इस रिपोर्ट की हकीकत का पता चल पाएगा. मुख्यमंत्री खुद मंत्रियों और विधायकों के कार्यों की समीक्षा करने मैदान में उतर रहे हैं. इस दौरे से वे सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा करेंगे.

दूसरी ओर आम जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों से मुलाकात कर मंत्री और विधायकों की उपस्थिति और उनके कार्य की भी जानकारी हासिल करेंगे. वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि यह बात भी सामने आ रही है कि कांग्रेस द्वारा पूर्व में भी आंतरिक रूप से मंत्रियों और विधायकों के कार्यों को लेकर सर्वे कराया गया है, जिसमें उनकी स्थिति संतोषजनक नहीं है. यही वजह है कि अब मुख्यमंत्री खुद इनकी स्थिति का जायजा लेने मैदान में उतर रहे हैं.

यह रही चिंता की वजह : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 90 विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा शुरू होना है. इस दौरे को लेकर मंत्रियों और विधायकों भी चिंता बढ़ गई है. जहां एक ओर मंत्रियों को लग रहा है कि इस दौरे के बीच यदि उनके कार्य संतोषजनक नहीं रहे तो कुर्सी गंवानी पड़ सकती है. वहीं विधायकों को इस बात की चिंता सात रही है कि यदि उनके क्षेत्र में कार्य सही नहीं रहे और जनता ने उनके खिलाफ सीएम के सामने बात कही तो विधानसभा चुनाव में उनका टिकट कट सकता है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में तो अभी 18 महीने शेष हैं. चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. इधर, जल्द ही सीएम भूपेश बघेल सभी 90 विधानसभा का दौरा शुरू करने वाले हैं. वे हर-एक विधानसभा में जाकर सीधे तौर पर लोगों से उस इलाके में हुए विकास कार्यों का फीडबैक लेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम का यह दौरा और उस विधानसभा क्षेत्र में विधायक और मंत्री द्वारा किये गए कार्यों के फीडबैक के आधार पर ही टिकट का बंटवारा किया जाएगा. इसको लेकर प्रदेश के विधायक और मंत्रियों को कुर्सी की चिंता अभी से सताने लगी है. वहीं कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि कुछ सीटिंग विधायकों के टिकट काटे भी जा सकते हैं. हालांकि इसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "कयास का क्या है...लोग कयास लगाते रहते हैं."

जनता के फीडबैक पर टिकट बांटेंगे सीएम, मंत्री-विधायकों को कुर्सी की चिंता

यह भी पढ़ें: खैरागढ़ उपचुनाव : कांग्रेस से महिला उम्मीदवार तो हारे प्रत्याशी पर ही भाजपा का विश्वास, जेसीसीजे का दांव देवव्रत के रिश्तेदार पर

मंत्रियों के फेरबदल का कयास लगाते रहते हैं लोग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) खुद ही कह चुके हैं कि वे क्षेत्रों में जाकर जमीनी स्तर का पर कार्यों की समीक्षा करेंगे. इस बीच जब उनसे पूछा गया कि आप विधानसभा के दौरे पर जाने वाले हैं. क्या मंत्रियों और विधायकों के काम की समीक्षा भी की जाएगी? उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के जितने भी विभाग में काम हो रहे हैं, उसका निरीक्षण करेंगे. आम जनता, जनप्रतिनिधियों, संगठन के लोग, सामाजिक संगठनों से लोगों से मुलाकात होगी और अधिकारी कर्मचारियों की बैठक कर कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. इस बीच मंत्रियों के फेरबदल के सवाल पर मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "लोग ऐसे ही कयास लगाते रहते हैं."

3 सालों में कहां खड़े हुए हो आप-सोनी : सीएम भूपेश बघेल के तूफानी दौरे (Stormy tour of CM Bhupesh Baghel) का भाजपा ने भी स्वागत किया है. रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा है कि सिर्फ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र का नहीं बल्कि सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करें. इस दौरान जमीनी स्तर का पता करें कि उन्होंने जन घोषणापत्र में जो वादे किए थे, वह पूरे हुए या नहीं... आलम यह है कि कांग्रेस से खुद मंत्री जनप्रति कहते हैं कि अधिकारियों की बात नहीं सुनते हैं. इस मामले में धरना प्रदर्शन किया गया है. भूपेश बघेल के दौरे का स्वागत है. आखिर आप भी देखें कि इन 3 सालों में आप कहां खड़े हुए हैं?

यह भी पढ़ें: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव : जीत दर्ज कर मिशन 2023 का शंखनाद करेगी भाजपा, कांग्रेस बढ़ाना चाह रही विधायकों की संख्या

भूपेश बघेल के दौरे से तय होगी जमीनी हकीकत : राजनीति के जानकार एवं वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी का कहना है कि निश्चित तौर पर कांग्रेस द्वारा मंत्रियों और विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है. सीएम भूपेश बघेल आने वाले समय में तूफानी दौरे के बाद इस रिपोर्ट की हकीकत का पता चल पाएगा. मुख्यमंत्री खुद मंत्रियों और विधायकों के कार्यों की समीक्षा करने मैदान में उतर रहे हैं. इस दौरे से वे सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा करेंगे.

दूसरी ओर आम जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों से मुलाकात कर मंत्री और विधायकों की उपस्थिति और उनके कार्य की भी जानकारी हासिल करेंगे. वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि यह बात भी सामने आ रही है कि कांग्रेस द्वारा पूर्व में भी आंतरिक रूप से मंत्रियों और विधायकों के कार्यों को लेकर सर्वे कराया गया है, जिसमें उनकी स्थिति संतोषजनक नहीं है. यही वजह है कि अब मुख्यमंत्री खुद इनकी स्थिति का जायजा लेने मैदान में उतर रहे हैं.

यह रही चिंता की वजह : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 90 विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा शुरू होना है. इस दौरे को लेकर मंत्रियों और विधायकों भी चिंता बढ़ गई है. जहां एक ओर मंत्रियों को लग रहा है कि इस दौरे के बीच यदि उनके कार्य संतोषजनक नहीं रहे तो कुर्सी गंवानी पड़ सकती है. वहीं विधायकों को इस बात की चिंता सात रही है कि यदि उनके क्षेत्र में कार्य सही नहीं रहे और जनता ने उनके खिलाफ सीएम के सामने बात कही तो विधानसभा चुनाव में उनका टिकट कट सकता है.

Last Updated : Mar 28, 2022, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.