ETV Bharat / state

धरसीवां: धान समेत चोरी का ट्रक 24 घंटे में बरामद - धान से भरा ट्रक चोरी

पुलिस ने धान समेत चोरी हुए एक ट्रक को 24 घंटे के अंदर खोज निकाला है. ट्रक बेमेतरा से बरामद किया गया है. 22 जनवरी की सुबह श्री खाटू राइस मिल के सामने से ट्रक की चोरी हुई थी.

Stolen truck recovered with paddy at raipur
धान समेत चोरी का ट्रक 24 घंटे में बरामद
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:27 PM IST

धरसीवां: पुलिस ने कूंरा से चोरी हुए ट्रक को 24 घंटे के भीतर धान सहित बरामद कर लिया है. इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है. धान सहित 16 लाख की चोरी के मामले में आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 22 जनवरी की सुबह श्री खाटू राइस मिल कूंरा के संचालक ने धरसीवां पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

संचालक ने बताया था कि 21 और 22 जनवरी के बीच की देर रात्रि साढ़े बारह बजे उनकी राइस मिल के सामने खड़ा ट्रक चोरी हो गया है. ट्रक में 30 टन धान भरा हुआ था. धान की कीमत 6 लाख रुपये ओर ट्रक सहित 16 लाख रुपये की चोरी बताई गई थी. पुलिस ने इस पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

पढ़ें: पुलिस की गिरफ्त में मंडी से किसान का धान चोरी करने वाले पिता-पुत्र

पुलिस ने तत्काल की कार्रवाई

धरसीवां थाना के टीआई नरेंद्र बंछोड़ ने चोरी के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक लल्ला सिंह राजपूत को विवेचना की जिम्मेदारी सौंपी थी. पुलिस ने लगातार जांच के जरिए 24 घंटे के अंदर आरोपी समेत ट्रक को खोज निकाला है.

बेमेतरा जिले में मिला चोर

विवेचना अधिकारी लल्लासिंह राजपूत और प्रधान आरक्षक ब्रजकिशोर द्विवेदी ट्रक की खोज में लगे हुए थे. पतासाजी के दौरान बेमेतरा जिले के लोलेश्वर गांव में चोरी का ट्रक सड़क किनारे खड़ा मिला. पुलिस ने आरोपी मधुसागर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

धरसीवां: पुलिस ने कूंरा से चोरी हुए ट्रक को 24 घंटे के भीतर धान सहित बरामद कर लिया है. इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है. धान सहित 16 लाख की चोरी के मामले में आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 22 जनवरी की सुबह श्री खाटू राइस मिल कूंरा के संचालक ने धरसीवां पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

संचालक ने बताया था कि 21 और 22 जनवरी के बीच की देर रात्रि साढ़े बारह बजे उनकी राइस मिल के सामने खड़ा ट्रक चोरी हो गया है. ट्रक में 30 टन धान भरा हुआ था. धान की कीमत 6 लाख रुपये ओर ट्रक सहित 16 लाख रुपये की चोरी बताई गई थी. पुलिस ने इस पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

पढ़ें: पुलिस की गिरफ्त में मंडी से किसान का धान चोरी करने वाले पिता-पुत्र

पुलिस ने तत्काल की कार्रवाई

धरसीवां थाना के टीआई नरेंद्र बंछोड़ ने चोरी के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक लल्ला सिंह राजपूत को विवेचना की जिम्मेदारी सौंपी थी. पुलिस ने लगातार जांच के जरिए 24 घंटे के अंदर आरोपी समेत ट्रक को खोज निकाला है.

बेमेतरा जिले में मिला चोर

विवेचना अधिकारी लल्लासिंह राजपूत और प्रधान आरक्षक ब्रजकिशोर द्विवेदी ट्रक की खोज में लगे हुए थे. पतासाजी के दौरान बेमेतरा जिले के लोलेश्वर गांव में चोरी का ट्रक सड़क किनारे खड़ा मिला. पुलिस ने आरोपी मधुसागर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.