रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही कई जगहों पर विरोध शुरू हो गया है. इस बीच नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा है कि टिकटों का वितरण निष्पक्ष रूप से किया जा रहा है. इसके लिए स्थानीय लोगों, विधायकों, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व विधायकों से चर्चा की गई है.
मंत्री ने कहा कि, 'टिकट बंटवारे में कोई दिक्कत नहीं है जिस तरह विधानसभा का टिकट वितरण हुआ था उसी तरह नगरीय निकाय के लिए भी टिकट का भी वितरण किया जा रहा है'
पढ़ें :'कांग्रेस से टिकट नहीं मिला तो परिवार समेत कर लूंगा आत्महत्या'
उन्होंने कहा कि 'नगरीय निकायों की हालत बेहद खराब है और जो मूलभूत सुविधाएं थी वह भी लोगों को नहीं मिल पा रही है. जब से कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है तब से सरकार नगरीय निकाय पर पूर्ण रूप से ध्यान दे रही है. जो काम भाजपा सरकार नहीं कर पाई, उसे कांग्रेस की सरकार जल्द पूरा करके दिखाएगी'.