महासमुंद: नगरपालिका में बुधवार शाम अध्यक्ष और पूर्व पार्षद के बीच जमकर झड़प हुई. पालिका की कांग्रेस अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग और पूर्व पार्षद पंकज साहू के बीच यह झड़प हुई है. दोनों के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई. जिसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली थाना पहुंचे. जहां देर रात तक माहौल गर्म रहा.
नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने पूर्व पार्षद पर कई आरोप लगाए. नगर पालिका अध्यक्ष ने पूर्व पार्षद पर हमला करने, मारपीट करने, हाथापाई के साथ गाली गलौज करने का आरोप लगाया. पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने अपने साथ साथ पालिका के पार्षद पवन पटेल के साथ भी मारपीट होने की बात कही है. उन्होंने ये भी कहा कि पूर्व पार्षद ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. पालिका अध्यक्ष ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.
मेरा इतना ही पूछना था कि कैसे आए हो भैया, क्या काम था. इस पर पंकज साहू मुझसे गलत तरीके से बात करने लगा. मैं जब इस तरह की बातें करने से उन्हें मना करने लगी तो मुझ पर मारने के लिए हाथ उठाया. :राशि त्रिभुवन महिलांग, अध्यक्ष, महासमुंद नगर पालिका
नगर पालिका अध्यक्ष के आरोपों पर पूर्व पार्षद पंकज साहू ने भी अध्यक्ष और समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है. पंकज साहू ने कहा कि वह किसी भी पद में नहीं है ऐसे में वो कैसे नगर पालिका के कार्यालय में घुसकर शासकीय दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग पर नगरी थाने में साल 2013 से शासकीय धन गबन करने के मामले में केस दर्ज है. इसके अलावा जल आवर्धन योजना की 1 करोड़ की सामग्री चोरी करने का मामला भी थाने में दर्ज है.
नगर पालिका की संपत्ति को अध्यक्ष अपने घर की संपत्ति मान रही है. मैंने सिर्फ उसका प्रतिकार किया. पालिका अध्यक्ष ने मुझ पर हाथ उठाया, मुक्के से मारा. पांच लोगों ने मिलकर मेरी सोने की अंगूठी छीन ली और 5 हजार रुपये भी छीन लिए है:पंकज साहू, पूर्व पार्षद
कोतवाली थाने पहुंचा नगर पालिका विवाद: नगर पालिका में झड़प के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराने थाना कोतवाली पहुंचे. देर रात तक कोतवाली थाने में गहमागहमी का माहौल बना रहा. जिसके बाद दोनों पक्षों की शिकायत के बाद कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई. एसडीओपी अजय त्रिपाठी ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग और पूर्व पार्षद के बीच विवाद के बाद शिकायत दर्ज कराई. इस पर कार्रवाई की जा रही है.