रायपुर: कोतवाली थाना के बैरन बाजार से पुलिस ने बुधवार को कोकीन सप्लाई करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई नामों का खुलासा भी किया है. रायपुर एसएसपी अजय यादव ने कहा कि नशीले और मादक पदार्थ की तस्करी और खरीदी करने वालों की चेन को तोड़ना जरुरी है. इस मामले में उन्होंने कहा कि अगर इसमें पुलिस की मिलीभगत होगी तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल रायपुर पुलिस आईपीएल (IPL) में सट्टा लगाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. साथ ही राजधानी में मादक पदार्थ जैसे अफीम, गांजा, चरस और कोकीन की तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी दौरान बुधवार को कोतवाली पुलिस ने कोकीन तस्करी के मामले में पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ तेज कर दी है. इसके लिए कोतवाली सीएसपी देवचरण पटेल को जांच के निर्देश दिए गए हैं.
IPL में सट्टा खिलाने वाले 4 गिरफ्तार, रायपुर पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई
17 ग्राम कोकीन जब्त
बुधवार को कोतवाली पुलिस ने 1 लाख 70 हजार रुपये के कोकीन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का कहना है कि माल मुंबई से सप्लाई होता है. जिसे वे रायपुर में घूम-घूमकर बेचा करते थे. पुलिस ने इन आरोपियों से 17 ग्राम कोकीन बरामद किया है. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS ACT) की धारा 22 (B) के तहत कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपियों में श्रेयांश झाबक और विकास बंछोर शामिल हैं. जो कि रायपुर के रहने वाले हैं. दोनों ने बताया कि उनका लिंक मुंबई से जुड़ा हुआ है. आरोपियों के पास ग्राहक का फोन आने के बाद माल की सप्लाई की जाती थी. कोतवाली पुलिस ने इन आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है.