रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय महासचिव रही सरोज पांडे और राज्यसभा सांसद, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम को इसमें शामिल नहीं किया गया है. इसे लेकर भाजपा हलकों में भी चर्चा जोरों पर है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा ने अपनी कार्यकारिणी लंबे समय बाद घोषित की है. इसमें पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को शामिल किया गया है. रमन सिंह को बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे के कद को छोटा किया गया है. इसके साथ ही राज्यसभा सांसद, आदिवासी नेता और एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम को भी कार्यकारिणी से बाहर रखा गया है.
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से सरोज पांडे और रामविचार नेताम आउट, रमन सिंह को मिली जिम्मेदारी
सोच समझकर बनाई गई है कार्यकारिणी: बृजमोहन
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा के बाद बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी टीम सोच समझकर बनाई है. छत्तीसगढ़ को भी प्रतिनिधित्व मिला है. राष्ट्रीय स्तर तक की कार्यकारिणी का गठन काफी मंथन के बाद किया जाता है. किसी का चयन और हटाया जाना ये पार्टी आलाकमान का फैसला है. पार्टी आलाकमान के आदेश को सभी को स्वीकार करना होगा.
रमन सिंह बनाए गए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ से सिर्फ पूर्व सीएम रमन सिंह को ही जगह दी गई है. रमन सिंह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.