जशपुर : छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने प्रतिबंधित मांस खाने के आरोप में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों ने प्रतिबंधित मांस की दावत रखी थी.जिसकी सूचना पुलिस को मिली.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रतिबंधित मांस जब्त किया.इसका बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की.आरोपियों के पास से टांगी और मांस काटने का सामान भी बरामद किया. मामला जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेहराखार की है.
पुलिस ने दी दबिश : इस केस की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि 24 नवम्बर को नारायणपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बेहराखार में आरोपी के घर पर प्रतिबंधित मांस पक रहा है. सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर दबिश दी.
दबिश के दौरान आरोपी के साथ मौके पर उसके साथी मिले. जो मांस को धारदार हथियार से काटकर उसके अवशेष को एक बोरे में रखे थे. 5-5 किलो 0 मांस को दो अलग-अलग कड़ाही में तैयार करके रखा हुआ था. पुलिस ने सभी आरोपियों के कब्जे से 10 किलो मांस, 1 टांगी, 2 नग बैठी, सफेद प्लास्टिक बोरा को जब्त किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज गया है- शशिमोहन सिंह, एसपी
आपको बता दें कि पुलिस ने जिन लोगों की गिरफ्तारी की है.उन्होंने प्रतिबंधित मांस को पकाकर खाने की बात कबूली है.ये सभी एक ही समुदाय के हैं.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.