रायपुर: स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. सुभाष पांडेय का मंगलवार देर रात इलाज के दौरान अस्पताल में निधन हो गया. डॉक्टर सुभाष पांडेय को 10 अप्रैल को सांस में दिक्कत आने पर अस्पताल में एडमिट किया गया था. जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. चार दिन से उनका इलाज एम्स में चल रहा था. मंगलवार देर रात इलाज के दौरान सुभाष पांडे की मौत हो गई.
मौतों के बढ़ते आंकड़ों के बीच सीएम का दावा- 'ऑक्सीजन बेड की कमी नहीं'
मंगलवार को राज्य में 15121 कोरोना संक्रमित मिले
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. स्थिति बद से बदतर होते जा रही है. मंगलवार को राज्य में 15121 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं सर्वाधिक 109 लोगों की पूरे प्रदेश में मौत हुई. मंगलवार को रायपुर में सबसे ज्यादा 4168 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं सिर्फ रायपुर में सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 53 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना से मौतों पर क्या बोले डेथ ऑडिट रिपोर्ट कमेटी के अध्यक्ष सुभाष पांडेय ?
4139 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे
दुर्ग में मंगलवार को 1755 संक्रमित मरीज मिले. वहीं 12 लोगों की दुर्ग में मौतें हुई. 13 अप्रैल को प्रदेश में 53793 कोरोना टेस्ट हुए, जिसमें 15121 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं कल कॉल 4139 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे.