ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव, निःशुल्क मास्क और सैनिटाइजर की मांग - छत्तीसगढ़ लेटेस्ट न्यूज़

छत्तीसगढ़ के राशन दुकानों में निःशुल्क मास्क और सैनिटाइजर वितरित करने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है. राशनकार्डधारकों की सुरक्षा को देखते हुए निःशुल्क मास्क और सैनिटाइजर की मांग की गई है.

Minister Amarjeet Bhagat sent a proposal to Central Government
मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 10:32 AM IST

रायपुर: राज्य सरकार ने पीडीएस दुकानों में राशन के साथ निःशुल्क मास्क और सैनिटाइजर वितरण का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क और सैनिटाइजर की मांग केंद्र सरकार से की गई है.

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 62 लाख से ज्यादा राशन कार्डधारक हैं और उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. यही कारण है कि इन राशन कार्डधारकों की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें निःशुल्क मास्क और सैनिटाइजर दिए जाने की बात कही गई है.

Minister Amarjeet Bhagat sent a proposal to Central Government
मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव

केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यही कारण है कि प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन किया गया है. बावजूद इसके लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में अब राशन कार्डधारकों को सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है. अब देखने वाली बात ये है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के इस प्रस्ताव पर क्या निर्णय लेती है.

छत्तीसगढ़ में 2000 से ज्यादा एक्टिव मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हजार 819 पर पहुंच गई है. प्रदेश में शुक्रवार को 426 नए केस दर्ज किए गए हैं. साथ ही मौत का कुल आंकड़ा 36 पर पहुंच गया है. इलाज के दौरान 2 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस का आंकड़ा 2,216 पहुंच गया है. संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है.

रायपुर: राज्य सरकार ने पीडीएस दुकानों में राशन के साथ निःशुल्क मास्क और सैनिटाइजर वितरण का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क और सैनिटाइजर की मांग केंद्र सरकार से की गई है.

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 62 लाख से ज्यादा राशन कार्डधारक हैं और उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. यही कारण है कि इन राशन कार्डधारकों की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें निःशुल्क मास्क और सैनिटाइजर दिए जाने की बात कही गई है.

Minister Amarjeet Bhagat sent a proposal to Central Government
मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव

केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यही कारण है कि प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन किया गया है. बावजूद इसके लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में अब राशन कार्डधारकों को सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है. अब देखने वाली बात ये है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के इस प्रस्ताव पर क्या निर्णय लेती है.

छत्तीसगढ़ में 2000 से ज्यादा एक्टिव मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हजार 819 पर पहुंच गई है. प्रदेश में शुक्रवार को 426 नए केस दर्ज किए गए हैं. साथ ही मौत का कुल आंकड़ा 36 पर पहुंच गया है. इलाज के दौरान 2 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस का आंकड़ा 2,216 पहुंच गया है. संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.