रायपुर: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा बयान दिया है. साहू ने कहा कि राज्य सरकार रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को बंद करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन रमन सरकार में रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के माध्यम से छत्तीसगढ़ में कई निर्माण कार्य कराये गए थे.
साहू ने कहा कि रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी. साहू ने बताया कि रायपुर में एक्सप्रेस वे का निर्माण रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के माध्यम से कराया गया है, जिसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आई हैं. एक्सप्रेस वे की जांच के लिए गठित जांच कमेटियों की रिपोर्ट आने के पहले ही सरकार रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को बंद करने जा रही है.