रायपुर : प्रदेश सरकार मुख्य सचिव सुनील कुजूर को छह महीने का एक्सटेंशन दे रही है. प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी मुख्य सचिव को एक्सटेंशन दिया जा रहा हो. एक्सटेंशन के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भी भेज दिया है.
बता दें कि 1986 बैच के आईएएस अफसर सुनील कुजूर को अगर एक्सटेंशन मिलता है, तो उन अफसरों को बहुत बड़ा झटका लगेगा, जो मुख्य सचिव की रेस में हैं.
मुख्य सचिव की रेस में 1987 बैच के सीके खेतान, आरपी मंडल शामिल हैं.