रायपुर: त्रिस्तरीय पंचायत और नगर पालिका के आगामी आम चुनाव 2019-20 की तैयारी के संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने गुरुवार को राज्य निर्वाचन कार्यालय में सचिव स्तरीय बैठक ली. बैठक में नगर पालिका निर्वाचन के अधिनियम और नियम में संशोधन, पंचायत निर्वाचन में पंचायतों की संख्या, आरक्षण, परिसीमन, नियम-अधिनियम में संशोधन सहित अन्य विषयों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गई.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग से रिटर्निंग अधिकारियों के रूप में राज्य प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति, मानदेय स्वीकृति प्रस्ताव, वाहन की व्यवस्था, प्रेक्षकों की व्यवस्था पर चर्चा की. साथ ही राजस्व विभाग से तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों की नियुक्ति रिटर्निंग अधिकारी के रूप में करने और शासकीय मुद्रणालय से मतपत्र मुद्रण सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर जानकारी ली है.
पढ़े:बलरामपुर : करंट लगाकर ली थी गजराज की जान, पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार
मौके पर सचिव सामान्य प्रशासन डीडी सिंह, विशेष सचिव नगरीय प्रशासन अलरमेलमंगई डी, उप सचिव सह संचालक जितेंद्र शुक्ला, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और शासकीय मुद्रणालय के वरिष्ठ अधिकारी सहित राज्य निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी शामिल रहे.