ETV Bharat / state

टेनिस प्लेयर एंड्रयू अपीयर से खास बातचीत, कहा- होनहार है यहां के खिलाड़ी

रायपुर में ITF सीनियर टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. ETV भारत ने घाना से आए खिलाड़ी एंड्रयू अपीयर से खास बातचीत की है.

special talk with tennis player Andrew Apier in raipur
टेनिस प्लेयर से खास बातचीत
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 5:24 PM IST

रायपुर : इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन और ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ ने ITF सीनियर टेनिस टूर्नामेंट आयोजन रायपुर में किया है. प्रतियोगिता में मुकाबले 9 मार्च से 14 मार्च तक खेले जाएंगे.

टेनिस प्लेयर एंड्रयू अपीयर से खास बातचीत

प्रतियोगिता में सिंगल्स और डबल्स के मुकाबले खेले जा रहे हैं. प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 60 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए घाना से आए हुए एंड्रयू अपीयर भी रायपुर पहुंचे हुए हैं. ETV भारत ने एंड्रयू से खास बातचीत की.

एंड्रयू अपीयर ने बताया कि 'वे ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के आईटीएफ टूर्नामेंट में भाग लेने रायपुर पहुंचे हैं. उन्होंने में सेमीफाइनल में संजय पाटिल को 6-3, 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है'.

इस वजह से निराश है एंड्रयू

उन्होंने बताया कि वे अक्सर इंडियन टेलीविजन और मूवीस में देखते हैं कि होली भारत में धूमधाम से सेलिब्रेट की जाती है, लेकिन कल वह इंतजार करते रह गए कि कोई उनके साथ होली खेलेगा, लेकिन कल मैच की वजह से होली किसी खिलाड़ी ने नहीं खेली. जिससे वे थोड़ा निराश जरूर है'. हालांकि कोच ने बताया कि फाइनल के बाद होली खेली जाएगी.

'खिलाड़ी दें रहे कड़ी टक्कर'

एंड्रयू ने बताया कि "यहां काफी टफ मुकाबले खेले जा रहे है. सभी खिलाड़ी होनहार है और सभी जीत के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं'.

रायपुर : इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन और ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ ने ITF सीनियर टेनिस टूर्नामेंट आयोजन रायपुर में किया है. प्रतियोगिता में मुकाबले 9 मार्च से 14 मार्च तक खेले जाएंगे.

टेनिस प्लेयर एंड्रयू अपीयर से खास बातचीत

प्रतियोगिता में सिंगल्स और डबल्स के मुकाबले खेले जा रहे हैं. प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 60 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए घाना से आए हुए एंड्रयू अपीयर भी रायपुर पहुंचे हुए हैं. ETV भारत ने एंड्रयू से खास बातचीत की.

एंड्रयू अपीयर ने बताया कि 'वे ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के आईटीएफ टूर्नामेंट में भाग लेने रायपुर पहुंचे हैं. उन्होंने में सेमीफाइनल में संजय पाटिल को 6-3, 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है'.

इस वजह से निराश है एंड्रयू

उन्होंने बताया कि वे अक्सर इंडियन टेलीविजन और मूवीस में देखते हैं कि होली भारत में धूमधाम से सेलिब्रेट की जाती है, लेकिन कल वह इंतजार करते रह गए कि कोई उनके साथ होली खेलेगा, लेकिन कल मैच की वजह से होली किसी खिलाड़ी ने नहीं खेली. जिससे वे थोड़ा निराश जरूर है'. हालांकि कोच ने बताया कि फाइनल के बाद होली खेली जाएगी.

'खिलाड़ी दें रहे कड़ी टक्कर'

एंड्रयू ने बताया कि "यहां काफी टफ मुकाबले खेले जा रहे है. सभी खिलाड़ी होनहार है और सभी जीत के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.