रायपुर: शारदीय नवरात्रि हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. नवरात्रि नौ देवियों यानी कि नौ शक्तियों की अराधना का पर्व है. दुर्लभ संयोगों की वजह से इस बार की शारदीय नवरात्रि का महत्व और भी बढ़ गया. शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 29 सितंबर यानी रविवार से हो रही है. 7 अक्टूबर को नवमी यानि नवरात्रि का आखिरी दिन होगा.
खास है ये नवरात्रि
पंचमी 3 अक्टूबर को पड़ रही है, इस दिन 2 नक्षत्र एक साथ रहेंगे. पंचमी पर आयुष्मान योग और सर्वार्थ सिद्धि योग एक साथ है. जानकार बताते हैं कि पंचमी पर ऐसे दुर्लभ संयोग में माता की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होगी. अगले दिन यानी 4 अक्टूबर को षष्ठी तिथि है, जो सौभाग्य योग में है. 5 अक्टूबर को सप्तमी है, इस दिन शोभन योग है इसी तरह से 7 तारीख को नवमी तिथि है जो कि सुकर्मा योग में है.
ऐसे में इस बार नवरात्रि के नौवों दिन मां की अराधना करने के विशेष फल मिलेंगे, सुख शांति की प्राप्ति होगी.