रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. जिसके कारण लोग घर में रहने को मजबूर हैं. ऐसे में लोग इंटरनेट और मोबाइल का उपयोग कर अपना समय बिता रहे हैं. जिससे इंटरनेट यूजर्स बढ़ गए हैं.
राजधानी के निजी आईटी कंपनी में आईटी हेड आशीष गुप्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोग घरों से ही काम कर रहे हैं. बहुत से ऐसे लोग हैं जो इंटरनेट के उपयोग में अपना पूरा समय बिता रहे हैं.
वीडियो मीटिंग एप्लीकेशन का उपयोग
इन दिनों ज्यादातर वीडियो मीटिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसमें पहला नाम जूम क्लाउड मीटिंग का है. इसके जरिए वीडियो कॉलिंग से जुड़ कर मीटिंग किए जा रहे हैं. अचानक बढ़े उपयोग ने इसकी वैल्यूएशन को भी बढ़ा दिया है. इसके अलावा गूगल मीट जैसे अन्य वीडियो मीटिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
मोबाइल गेम में बीत रहा समय
ऑनलाइन गेमिंग में भी लोगों की ट्रैफिक बढ़ी है. जिसमें लूडो किंग के अलावा पबजी जैसे तमाम गेम में लोग समय ज्यादा व्यतीत कर रहे हैं. मोबाइल गेमिंग मार्केट में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है.
एजुकेशन एप्लीकेशन का इस्तेमाल
एजुकेशन से जुड़े लोग भी बहुत सारे एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं. बहुत सारे प्लेटफार्म जैसे यू डेमी डॉट कॉम, ऐडैक्स जैसे एजुकेशनल प्लेटफार्म का लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. अपने स्किल को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन लर्निंग का क्रेज इस दौरान बढ़ा है.
मनोरंजन की दुनिया
एंटरटेनमेंट सेक्टर में ज्यादातर ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसमें कई मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम देखे जा रहे हैं.