ETV Bharat / state

Lockdown: भोपाल और रायपुर के बीच चलाई जाएगी विशेष पार्सल ट्रेन - train operation between Bhopal and Raipur

लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल पार्सल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. यह ट्रेनें भोपाल से रायपुर के बीच 18 अप्रैल से 3 मई तक चलाई जाएगी.

special-parcel-train-operation-between-bhopal-and-raipur-due-to-corona
भोपाल और रायपुर के बीच चलाया जाएगा विशेष पार्सल ट्रेन
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 10:55 AM IST

रायपुर: रेलवे प्रशासन की ओर से देश के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण और खाद्य तेल की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने के लिए स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन कोविड -19 स्पेशल रैक (विशेष पार्सल ट्रेन) के नाम से 00135/00136 नं के साथ भोपाल से रायपुर के बीच 18 अप्रैल से 3 मई तक चलाई जा रही है. यह ट्रेन भोपाल से 3 मई तक हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. इसी तरह रायपुर से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी.

special-parcel-train-operation-between-bhopal-and-raipur-due-to-corona
इस समय पर चलेगी विशेष पार्सल ट्रेनें
  • कोविड -19 स्पेशल रैक ट्रेन 00135 भोपाल-रायपुर पार्सल स्पेशल ट्रेन, भोपाल से 7:00 बजे रवाना होकर 19:45 बजे बिलासपुर और 22:00 बजे रायपुर पहुंचेगी.
  • 00136 रायपुर-भोपाल पार्सल स्पेशल ट्रेन, रायपुर से 7:00 बजे रवाना होकर 9:15 बजे बिलासपुर होते हुए 22:00 बजे भोपाल पहुंचेगी. यह गाड़ी 15 घंटे में 827 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

यहां पर होगा ट्रेनों का ठहराव

ट्रेनों का ठहराव दोनों दिशाओं में विदिशा, गंजबसौदा, बीना, सागर, गणेश गंज, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर और बिलासपुर स्टेशनों में दिया गया है. इस पार्सल ट्रेन के माध्यम से अति आवश्यक वस्तुओं की स्टेशनों में ही परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. बुकिंग के लिए संबंधित स्टेशनों के पार्सल कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है. साथ ही विस्तृत जानकारी के लिए मुख्यालय में 9752475973, बिलासपुर मंडल में 7869964376 और रायपुर मंडल में 9752877995 नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है.

रायपुर: रेलवे प्रशासन की ओर से देश के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण और खाद्य तेल की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने के लिए स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन कोविड -19 स्पेशल रैक (विशेष पार्सल ट्रेन) के नाम से 00135/00136 नं के साथ भोपाल से रायपुर के बीच 18 अप्रैल से 3 मई तक चलाई जा रही है. यह ट्रेन भोपाल से 3 मई तक हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. इसी तरह रायपुर से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी.

special-parcel-train-operation-between-bhopal-and-raipur-due-to-corona
इस समय पर चलेगी विशेष पार्सल ट्रेनें
  • कोविड -19 स्पेशल रैक ट्रेन 00135 भोपाल-रायपुर पार्सल स्पेशल ट्रेन, भोपाल से 7:00 बजे रवाना होकर 19:45 बजे बिलासपुर और 22:00 बजे रायपुर पहुंचेगी.
  • 00136 रायपुर-भोपाल पार्सल स्पेशल ट्रेन, रायपुर से 7:00 बजे रवाना होकर 9:15 बजे बिलासपुर होते हुए 22:00 बजे भोपाल पहुंचेगी. यह गाड़ी 15 घंटे में 827 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

यहां पर होगा ट्रेनों का ठहराव

ट्रेनों का ठहराव दोनों दिशाओं में विदिशा, गंजबसौदा, बीना, सागर, गणेश गंज, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर और बिलासपुर स्टेशनों में दिया गया है. इस पार्सल ट्रेन के माध्यम से अति आवश्यक वस्तुओं की स्टेशनों में ही परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. बुकिंग के लिए संबंधित स्टेशनों के पार्सल कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है. साथ ही विस्तृत जानकारी के लिए मुख्यालय में 9752475973, बिलासपुर मंडल में 7869964376 और रायपुर मंडल में 9752877995 नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.