ETV Bharat / state

यात्री कृप्या ध्यान दें: इज्तिमा त्योहार में रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन

अमरावती में 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इज्तिमा त्योहार के लिए रेलवे प्रशासन दो स्पेशल ट्रेन चलाएगा. रायगढ़-बड़नेरा-रायगढ़ के मध्य इज्तिमा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

express train expands for Ijtima festival
इज्तिमा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का विस्तार
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 10:46 AM IST

रायपुर: रायगढ़-बड़नेरा-रायगढ़ इज्तिमा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का विस्तार न्यू अमरावती स्टेशन तक होगा. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए दो इज्तिमा एक्सप्रेस स्पेशल 6 दिसंबर से चालई जाएगी. इसके लिए रिजर्वेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अमरावती में होने वाले इज्तिमा उत्सव में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन का विस्तार न्यू अमरावती स्टेशन तक किया जा रहा है.

पढे़:रेलवे की जमीन पर रह रहे परिवार को हाईकोर्ट से राहत, विस्थापन पर लगी रोक

गाड़ी क्रमांक 08295 के साथ रायगढ़ से न्यू अमरावती के मध्य रायगढ़ से दिनांक 06 दिसंबर 2019 को निकलेगी और गाड़ी क्रमांक 08296 के साथ न्यू अमरावती से रायगढ़ के मध्य न्यू अमरावती से दिनांक 09 दिसंबर 2019 को चलेगी.

रायपुर: रायगढ़-बड़नेरा-रायगढ़ इज्तिमा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का विस्तार न्यू अमरावती स्टेशन तक होगा. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए दो इज्तिमा एक्सप्रेस स्पेशल 6 दिसंबर से चालई जाएगी. इसके लिए रिजर्वेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अमरावती में होने वाले इज्तिमा उत्सव में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन का विस्तार न्यू अमरावती स्टेशन तक किया जा रहा है.

पढे़:रेलवे की जमीन पर रह रहे परिवार को हाईकोर्ट से राहत, विस्थापन पर लगी रोक

गाड़ी क्रमांक 08295 के साथ रायगढ़ से न्यू अमरावती के मध्य रायगढ़ से दिनांक 06 दिसंबर 2019 को निकलेगी और गाड़ी क्रमांक 08296 के साथ न्यू अमरावती से रायगढ़ के मध्य न्यू अमरावती से दिनांक 09 दिसंबर 2019 को चलेगी.

Intro:रायपुर - 08295/08296 रायगढ-बड़नेरा-रायगढ इज्तिमा एक्सप्रेस स्पेशल गाडी का विस्तार न्यू अमरावती स्टेशन तक रेलवे प्रशासन द्वारा रायगढ-बडनेरा-रायगढ के मध्य इज्तिमा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक फेरे के लिये की जा रही थी। Body:अमरावती इज्तिमा उत्सव में जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु इसका विस्तार न्यू अमरावती स्टेशन तक किया जा रहा है। Conclusion:अब यह गाडी 08295 नं के साथ रायगढ-न्यू अमरावती के मध्य रायगढ से दिनांक 06 दिसम्बर 2019 को तथा 08296 नं के साथ न्यू अमरावती-रायगढ के मध्य न्यू अमरावती से दिनांक 09 दिसम्बर 2019 को चलेगी।


रितेश तम्बोली ईटीवी भारत रायपुर

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.