ETV Bharat / state

राज्यपाल रमेन डेका ने कवर्धा जिला प्रशासन के अधिकारियों की ली बैठक, दिए ये निर्देश

बैगा आदिवासियों के डेवलपमेंट और रोजगार को लेकर राज्यपाल ने अफसरों से जानकारी ली.

Governor meeting in Kawardha
राज्यपाल ने अफसरों के साथ की बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका गुरुवार को कवर्धा पहुंचे. राज्यपाल ने जिले के अफसरों के साथ बड़ी बैठक की. बैठक में राज्यपाल ने बैगा आदिवासियों के मुद्दे पर चर्चा की. राज्यपाल ने बैगा समाज के आर्थिक विकास और उनकी शिक्षा को लेकर अफसरों को जरुरी दिशा निर्देश दिए. राज्यपाल ने बैठक में कहा कि आर्थिक विकास के साथ साथ रोजगार के मौके उनको दिए जाने चाहिए.

राज्यपाल ने अफसरों के साथ की बैठक: जिला कार्यालय के सभागार में हुई बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा, एसपी धर्मेंद्र सिंह छवाई समेत सभी बड़े अधिकारी शामिल हुए. राज्यपाल ने बैठक में कहा कि बैगा समाज भी विकास में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े इसके लिए हमें काम करना है. बैगा आदिवासियों को शिक्षा भी मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है. उनकी आर्थिक स्थित कैसे बेहतर होगी इसके लिए हमें काम करना होगा. उनके लिए नौकरी के अवसर भी तलाशने होंगे.

राज्यपाल ने अफसरों के साथ की बैठक (ETV Bharat)

नशा मुक्ति के लिए अभियान: बैठक में राज्यपाल ने कवर्धा जिले को नशा मुक्त करने के लिए किए जा रहे कामों पर भी चर्चा की. राज्यपाल ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस और समाज के लोगों को अभियान चलाना है. नशे पर नकेल समाज की बेहतरी के लिए जरुरी है. राज्यपाल ने कहा कि कवर्धा की जिन जिलों से सीमाएं लगती हैं वहां पर चौकसी जरुर बरती जानी चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि जो भी हमारी ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति है उसको भी सहेजना जरुरी है.

प्रधानमंत्री आवास का किया निरीक्षण: राज्यपाल रमेन डेका ने जनमन योजना के तहत बने पीएम आवास का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर सर्किट हाउस में धनडबरा के बुधेलाल बैगा को पीएम आवास की चाबी सौंपी गई. इस मौके पर राज्यपाल रमेन डेका के साथ मुख्य सचिव सोनमणि बोरा भी मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का दूसरा दिन, लोकरंगों की बिखरी छटा, राज्यपाल और सीएम ने लोगों को दी बधाई
स्वच्छता वीर सम्मान: दुर्ग को सुंदर बनाने वाली स्वच्छता दीदियों को राज्यपाल करेंगे सम्मानित
भिलाई में स्वच्छता वीर सम्मान समारोह, राज्यपाल रमेन डेका ने किया सम्मानित
एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने आसमान से दी सलामी, सशस्त्र सैन्य समारोह का रंगारंग समापन

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका गुरुवार को कवर्धा पहुंचे. राज्यपाल ने जिले के अफसरों के साथ बड़ी बैठक की. बैठक में राज्यपाल ने बैगा आदिवासियों के मुद्दे पर चर्चा की. राज्यपाल ने बैगा समाज के आर्थिक विकास और उनकी शिक्षा को लेकर अफसरों को जरुरी दिशा निर्देश दिए. राज्यपाल ने बैठक में कहा कि आर्थिक विकास के साथ साथ रोजगार के मौके उनको दिए जाने चाहिए.

राज्यपाल ने अफसरों के साथ की बैठक: जिला कार्यालय के सभागार में हुई बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा, एसपी धर्मेंद्र सिंह छवाई समेत सभी बड़े अधिकारी शामिल हुए. राज्यपाल ने बैठक में कहा कि बैगा समाज भी विकास में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े इसके लिए हमें काम करना है. बैगा आदिवासियों को शिक्षा भी मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है. उनकी आर्थिक स्थित कैसे बेहतर होगी इसके लिए हमें काम करना होगा. उनके लिए नौकरी के अवसर भी तलाशने होंगे.

राज्यपाल ने अफसरों के साथ की बैठक (ETV Bharat)

नशा मुक्ति के लिए अभियान: बैठक में राज्यपाल ने कवर्धा जिले को नशा मुक्त करने के लिए किए जा रहे कामों पर भी चर्चा की. राज्यपाल ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस और समाज के लोगों को अभियान चलाना है. नशे पर नकेल समाज की बेहतरी के लिए जरुरी है. राज्यपाल ने कहा कि कवर्धा की जिन जिलों से सीमाएं लगती हैं वहां पर चौकसी जरुर बरती जानी चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि जो भी हमारी ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति है उसको भी सहेजना जरुरी है.

प्रधानमंत्री आवास का किया निरीक्षण: राज्यपाल रमेन डेका ने जनमन योजना के तहत बने पीएम आवास का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर सर्किट हाउस में धनडबरा के बुधेलाल बैगा को पीएम आवास की चाबी सौंपी गई. इस मौके पर राज्यपाल रमेन डेका के साथ मुख्य सचिव सोनमणि बोरा भी मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का दूसरा दिन, लोकरंगों की बिखरी छटा, राज्यपाल और सीएम ने लोगों को दी बधाई
स्वच्छता वीर सम्मान: दुर्ग को सुंदर बनाने वाली स्वच्छता दीदियों को राज्यपाल करेंगे सम्मानित
भिलाई में स्वच्छता वीर सम्मान समारोह, राज्यपाल रमेन डेका ने किया सम्मानित
एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने आसमान से दी सलामी, सशस्त्र सैन्य समारोह का रंगारंग समापन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.