कवर्धा: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका गुरुवार को कवर्धा पहुंचे. राज्यपाल ने जिले के अफसरों के साथ बड़ी बैठक की. बैठक में राज्यपाल ने बैगा आदिवासियों के मुद्दे पर चर्चा की. राज्यपाल ने बैगा समाज के आर्थिक विकास और उनकी शिक्षा को लेकर अफसरों को जरुरी दिशा निर्देश दिए. राज्यपाल ने बैठक में कहा कि आर्थिक विकास के साथ साथ रोजगार के मौके उनको दिए जाने चाहिए.
राज्यपाल ने अफसरों के साथ की बैठक: जिला कार्यालय के सभागार में हुई बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा, एसपी धर्मेंद्र सिंह छवाई समेत सभी बड़े अधिकारी शामिल हुए. राज्यपाल ने बैठक में कहा कि बैगा समाज भी विकास में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े इसके लिए हमें काम करना है. बैगा आदिवासियों को शिक्षा भी मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है. उनकी आर्थिक स्थित कैसे बेहतर होगी इसके लिए हमें काम करना होगा. उनके लिए नौकरी के अवसर भी तलाशने होंगे.
नशा मुक्ति के लिए अभियान: बैठक में राज्यपाल ने कवर्धा जिले को नशा मुक्त करने के लिए किए जा रहे कामों पर भी चर्चा की. राज्यपाल ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस और समाज के लोगों को अभियान चलाना है. नशे पर नकेल समाज की बेहतरी के लिए जरुरी है. राज्यपाल ने कहा कि कवर्धा की जिन जिलों से सीमाएं लगती हैं वहां पर चौकसी जरुर बरती जानी चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि जो भी हमारी ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति है उसको भी सहेजना जरुरी है.
प्रधानमंत्री आवास का किया निरीक्षण: राज्यपाल रमेन डेका ने जनमन योजना के तहत बने पीएम आवास का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर सर्किट हाउस में धनडबरा के बुधेलाल बैगा को पीएम आवास की चाबी सौंपी गई. इस मौके पर राज्यपाल रमेन डेका के साथ मुख्य सचिव सोनमणि बोरा भी मौजूद रहे.