ETV Bharat / state

SPECIAL: हर संडे इस 'चोर बाजार' में खिंचे चले आते हैं लोग

राजधानी रायपुर के मौदहापारा में लगने वाले इस स्पेशल बाजार में आम आदमी की जरूरत का हर सामान मिल जाता है.

चोर बाजार
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 11:55 AM IST

रायपुर का स्पेशल चोर बाजार
रायपुर: संडे यानी कि छुट्टी का दिन. मौज-मस्ती, आराम और खरीदारी का दिन. अगर आप भी ऐसे ही मूड में हों, तो राजधानी रायपुर के मौदहापारा में लगने वाले इस स्पेशल बाजार आ सकते हैं. इस स्पेशल मार्केट में आम आदमी की जरूरत का हर सामान मिल जाता है. हर संडे सुबह 5 बजे से लगभग 10 बजे तक ये मार्केट लगती है.

राजधानी रायपुर का यह स्पेशल बाजार मौदहापारा में पिछले 5 सालों से लग रहा है. इस बाजार में संडे के दिन लगभग 250 दुकानें लगती हैं, जो रायपुरियंस के लिए खास होती है. इस बाजार में बच्चे, बूढ़े, युवा सभी आते हैं. यहां टैटू बनाने वाले भी मौजूद हैं, जो युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

यहां मिलेगा हर सामान
यहां पर दुकान सजाने वाले दुकानदारों का कहना है कि जो सामान बड़े दुकानों और शोरूम में महंगे और ऊंचे दामों पर मिलता है, वही सामान यहां पर कम और आधी कीमतों पर मिल जाता है. ये भी एक कारण है कि यहां बड़ी संख्या में ग्राहक आते हैं.

सीजन में होता है 50 लाख तक का व्यापार
दुकानदार बताते हैं कि फेस्टिवल सीजन में यहां लगभग 50 लाख रुपए तक का व्यापार हो जाता है. ऑफ सीजन में लगभग 20 से 25 लाख रुपए का बिजनेस होता है जो इस बाजार की एक और खासियत है.

संडे को उमड़ती है भीड़
राजधानी के इस संडे बाजार में जयस्तंभ चौक से लेकर फाफाडीह चौक तक भीड़ देखी जा सकती है. खरीददारों और ग्राहकों कि बात कि जाए तो इस बाजार में हर संडे लगभग दो से ढाई हजार लोग शिरकत करते हैं और अपनी-अपनी पसंद के समान खरीदते हैं.

मौदहापारा और गंज थाने के बीच लगता है मार्केट
संडे को लगने वाला यह बाजार मौदहापारा थाना और गंज थाने के बीच में लगता है. वैसे कुछ लोग इसे चोर बाजार के नाम से भी जानते हैं. लेकिन अगर ये चोरी का सामान इस बाजार में होता तो ये बाजार दो थानों के बीच मे पिछले 5 सालों से संचालित नहीं होता.

रायपुर का स्पेशल चोर बाजार
रायपुर: संडे यानी कि छुट्टी का दिन. मौज-मस्ती, आराम और खरीदारी का दिन. अगर आप भी ऐसे ही मूड में हों, तो राजधानी रायपुर के मौदहापारा में लगने वाले इस स्पेशल बाजार आ सकते हैं. इस स्पेशल मार्केट में आम आदमी की जरूरत का हर सामान मिल जाता है. हर संडे सुबह 5 बजे से लगभग 10 बजे तक ये मार्केट लगती है.

राजधानी रायपुर का यह स्पेशल बाजार मौदहापारा में पिछले 5 सालों से लग रहा है. इस बाजार में संडे के दिन लगभग 250 दुकानें लगती हैं, जो रायपुरियंस के लिए खास होती है. इस बाजार में बच्चे, बूढ़े, युवा सभी आते हैं. यहां टैटू बनाने वाले भी मौजूद हैं, जो युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

यहां मिलेगा हर सामान
यहां पर दुकान सजाने वाले दुकानदारों का कहना है कि जो सामान बड़े दुकानों और शोरूम में महंगे और ऊंचे दामों पर मिलता है, वही सामान यहां पर कम और आधी कीमतों पर मिल जाता है. ये भी एक कारण है कि यहां बड़ी संख्या में ग्राहक आते हैं.

सीजन में होता है 50 लाख तक का व्यापार
दुकानदार बताते हैं कि फेस्टिवल सीजन में यहां लगभग 50 लाख रुपए तक का व्यापार हो जाता है. ऑफ सीजन में लगभग 20 से 25 लाख रुपए का बिजनेस होता है जो इस बाजार की एक और खासियत है.

संडे को उमड़ती है भीड़
राजधानी के इस संडे बाजार में जयस्तंभ चौक से लेकर फाफाडीह चौक तक भीड़ देखी जा सकती है. खरीददारों और ग्राहकों कि बात कि जाए तो इस बाजार में हर संडे लगभग दो से ढाई हजार लोग शिरकत करते हैं और अपनी-अपनी पसंद के समान खरीदते हैं.

मौदहापारा और गंज थाने के बीच लगता है मार्केट
संडे को लगने वाला यह बाजार मौदहापारा थाना और गंज थाने के बीच में लगता है. वैसे कुछ लोग इसे चोर बाजार के नाम से भी जानते हैं. लेकिन अगर ये चोरी का सामान इस बाजार में होता तो ये बाजार दो थानों के बीच मे पिछले 5 सालों से संचालित नहीं होता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.