रायपुर: भारत के प्रमुख 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियन के आह्वान पर NFIR के मार्गदर्शन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस रायपुर मंडल ने आज (रविवार) को क्विट इंडिया-डे को सेव इंडिया डे के रूप में सत्याग्रह आंदोलन चलाया.
यह कार्यक्रम रेलवे इंस्टिट्यूट ग्राउंड डब्ल्यूआरएस कॉलोनी रायपुर में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 500 रेल कर्मी उपस्थित हुए. इस दौरान मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करके केंद्र सरकार के निजीकरण की नीतियों को गलत बता कर जमकर नारेबाजी की गई.
निजीकरण करने का विरोध
बता दें, भारत के राष्ट्रीय संपदा पब्लिक सेक्टर को बेचने भारतीय रेलवे का निजीकरण करने के विरोध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मजदूर कांग्रेस ने सत्याग्रह आंदोलन किया.
राष्ट्रीय संपदा को बेचने का आरोप
मजदूर कांग्रेस का कहना है कि भारत सरकार ने भारत के राष्ट्रीय संपदा पब्लिक सेक्टर को बेचने, भारतीय रेल का निजीकरण करने के लिए लेबर कानून में बदलाव कर पूंजीपतियों को अधिक शक्ति प्रदान करने, केंद्रीय कर्मियों के डीए फ्रीज करने, जन विरोधी, किसान विरोधी, कर्मचारी विरोधी नीति को लागू करने की कोशिश कर रही है.
देश बचाओ रेल बचाओ आंदोलन
कार्यक्रम की अगुवाई श्रीनिवास राव, उदय यादव, उमाकांत देव ने किया, जिसमें प्रमुख रूप से समीर पांडे, सबीर खान, प्रीतम जोशी सहित अन्य उपस्थित रहे. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस रायपुर मंडल के प्रवक्ता दिनेश दास ने सभी रेल कर्मियों को एकता दिखाने और देश बचाओ रेल बचाओ आंदोलन को सफल बनाने के लिए के एस मूर्ति, डी विजय कुमार का आभार व्यक्त किया.