रायपुर: प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश के साथ-साथ रायपुर में भी जवानों ने भी दीए और मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर एकजुटता का संदेश दिया. जवानों ने कोरोना रूपी अंधकार को मिटाने के लिए प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीया, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैश लाइट, टॉर्च जलाने का पूरे देश से आह्वान किया था. इसके पीछे देशवासियों को एकजुट करना, कोविड-19 से लड़ने का हौसला पैदा करना और कोरोना फाइटर्स को धन्यवाद देना था.