ETV Bharat / state

गांधी जी की 150वीं जयंती पर छात्राओं को बांटे गए सोलर लैंप

अभनपुर के शासकीय कन्या विद्यालय में सोलर लैंप का वितरण करके गांधी जयंती मनाई गई.

गांधी जी की 150वीं जयंती पर छात्राओं को बांटे गए सोलर लैंप
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 11:49 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 12:00 AM IST

रायपुर: शासकीय कन्या विद्यालय अभनपुर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सोलर लैंप का वितरण किया गया. सोलर लैंप योजना के अन्तर्गत IIT मुंबई ने लैंप तैयार किया है.

गांधी जी की 150वीं जयंती पर छात्राओं को बांटे गए सोलर लैंप

जिले के कन्या अभनपुर स्कूल में 100 लैंप का असेम्बल और वितरण कार्य किया गया. यह लैंप विद्यालय में पढ़ने वाली ऐसी छात्राओं को दिए गए, जिनके घर पढ़ाई के लिए बिजली या पर्याप्त रोशनी नहीं मिल पा रही है.

ऐसी छात्राएं जिनके माता-पिता नहीं हैं और अपने सगे-संबधी के यहां रहकर पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें भी 6 लैंप दिए गए. लैंप वितरण के लिए अभिनव चैरिटेबल फाउंडेशन रायपुर का काम सराहनीय रहा.

रायपुर: शासकीय कन्या विद्यालय अभनपुर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सोलर लैंप का वितरण किया गया. सोलर लैंप योजना के अन्तर्गत IIT मुंबई ने लैंप तैयार किया है.

गांधी जी की 150वीं जयंती पर छात्राओं को बांटे गए सोलर लैंप

जिले के कन्या अभनपुर स्कूल में 100 लैंप का असेम्बल और वितरण कार्य किया गया. यह लैंप विद्यालय में पढ़ने वाली ऐसी छात्राओं को दिए गए, जिनके घर पढ़ाई के लिए बिजली या पर्याप्त रोशनी नहीं मिल पा रही है.

ऐसी छात्राएं जिनके माता-पिता नहीं हैं और अपने सगे-संबधी के यहां रहकर पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें भी 6 लैंप दिए गए. लैंप वितरण के लिए अभिनव चैरिटेबल फाउंडेशन रायपुर का काम सराहनीय रहा.

Intro:सोलर लैंप वितरण कर मनाया गया गांधी जी की 150 वीं जयंती कन्या शाला अभनपुर में ।

अभनपुर---सोलर ऊर्जा भविष्य की ऊर्जा शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय अभनपुर में दिनाँक 02 अक्टूबर को गांधी जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर नेशनल स्तर का प्रोग्राम 1 मिलियन सोलर लैंप योजना अन्तर्गत IIT bombay द्वारा तैयार किया गया सोलर लैंप का assembling का कार्य किया गया इसके लिए 100 स्टूडेंट्स सोलर अम्बेस्सोडर के माध्यम से सोलर लैंप को स्वयं बच्चों ने असेम्बल किया IIIT bombay से online training लेकर सोलर लैंप अम्बेसेडर ,मास्टर ट्रेनर हेमन्त कुमार साहू एवं भोला राम साहू शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय अभनपुर रायपुर का कोऑर्डिनेटर बनाया गया था ।रायपुर जिले के कन्या अभनपुर स्कूल में ही 100 लैंप का असेम्बल एवं वितरण का कार्य किया गया यह लैंप विद्यालय के ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे बच्चों को दिया गया जिनके घर पढ़ाई के लिए बिजली या पर्याप्त रोशनी नही मिल पा रही है विद्यालय की ओर से प्रयास किया जा रहा है अधिकांशत: ऐसे छात्राएं जिनके माता-पिता नही है और अपने सगे-संबधी के साथ रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे है उन्हें भी छह लैंप प्रदान किया गया 1 मिलियन सोलर लैंप योजना के अभनपुर कन्या विद्यालय में वितरण हेतु अभिनव चैरिटेबल फाउंडेशन रायपुर के अभिनव पहल द्वारा यह विशाल आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप डॉ. अनूप भल्ला चैयरमेन अभिनव चैरिटेबल फाउंडेशन , श्रीमती सीमा भल्ला को-चैयरमेन अभिनव, श्री जे.डी. भल्ला जी,श्रीमती डॉ. स्नेहलता भल्ला जी , श्रीमती रेवती यादव अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंध समिति शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय अभनपुर, ,सोलरambessader ट्रेनर श्री हेमन्त कुमार साहू एवं भोला राम साहू शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय अभनपुर के साथ मास्टर ट्रेनर श्रीमती सोमा बनिक उ.मा. विद्यालय खोरपा एवं चूड़ामणि यादव हाई स्कूल गोंड़पारा । साथ ही अभिनव फाउंडेशन की ओर से गांधी जी की 150 वीं जयंती पर बच्चों के लिए चित्रकला एवं कविता लेखन का कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । बाइट 01 छात्रा,02,03,04 बाइट 05 हेमंत साहू शिक्षकBody:.Conclusion:.
Last Updated : Oct 3, 2019, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.