ETV Bharat / state

कोरोना की नई गाइडलाइन का सामाजिक संगठन क्यों कर रहे विरोध ? - रायपुर न्यूज

कोरोना एक बार फिर छत्तीसगढ़ के लोगों को अपनी जद में ले रहा है. एक समय ऐसा भी आया जब सब ठीक हो रहा था. लेकिन सरकारी और राजनीतिक आयोजनों और लोगों की लापरवाही ने छत्तीसगढ़ को फिर वहीं लाकर खड़ा कर दिया है. अब शासन-प्रशासन फिर हरकत में आया है. नाइट कर्फ्यू की बात हो रही है. सामाजिक,धार्मिक आयोजनों पर कोरोना की नई गाइडलाइन के जरिए रोक लगा दी गई है . जिसे लेकर सामाजिक संगठनों ने आपत्ति जताई है. सामाजिक संगठनों ने तर्क दिया है कि जब राजनीतिक आयोजन और अन्य सरकारी आयोजनों में मनमानी भीड़ बुलाई गई. अब त्योहारों और शादियों के मुख्य सीजन में फिर गाइडलाइन लाने की तैयारी समझ से परे हैं.

new Corona Guideline in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 9:21 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ में एक साल पहले कोरोना का पहला केस मिला था. जिसके बाद कोरोना ने छत्तीसगढ़ में जमकर तबाही मचाई. हजारों लोगों को जान गवांनी पड़ी. लेकिन धीरे-धीरे हालात सामान्य होने लगे. नवंबर के बाद स्थिति कंट्रोल में थी. फिर लापरवाही ने दस्तक दी. लापरवाही इतनी कि लोग कोरोना नाम की महामारी को भूल गए. कोरोना एक बार फिर छत्तीसगढ़ के लोगों को अपनी जद में ले रहा है.

कोरोना की नई गाइडलाइन पर सामाजिक संगठन जता रहे विरोध

सरकारी तंत्र भी लगातार राजनीतिक, सामाजिक और अन्य कार्यक्रमों में कोविड-19 को लेकर बनाई गई गाइडलाइन की धज्जियां उड़ते देखे गए. अब एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज रोजाना हजारों की संख्या में मिल रहे हैं. अब शासन-प्रशासन फिर हरकत में आया है. नाइट कर्फ्यू की बात हो रही है. सामाजिक,धार्मिक आयोजनों के लिए गाइडलाइन लाई जा रही है. जिसे लेकर विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के साथ ही सामाजिक संगठनों ने भी आपत्ति जताई है. सामाजिक संगठनों ने तर्क दिया है कि जब राजनीतिक आयोजन और अन्य सरकारी आयोजनों में मनमानी भीड़ बुलाई गई. अब त्योहारों और शादियों के मुख्य सीजन में फिर गाइडलाइन लाने की तैयारी करना समझ से परे है.

सामाजिक संगठनों ने जताई नाराजगी

छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर ने आम जनता को डरा दिया है. जिस तरह से रोजाना 1500 से लेकर 2000 तक मरीज मिल रहे हैं, इससे अब फिर बीते साल जैसे हालात हो सकते हैं. बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने भी अब स्कूलों में जनरल प्रमोशन देने, स्कूल कॉलेज की परीक्षाओं को रद्द करने, आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने जैसे बड़े फैसले लिए हैं. वहीं दुर्ग, राजनांदगांव जैसे शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा रहा है. साथ ही राजनीतिक, सामाजिक और अन्य सांस्कृतिक आयोजनों में लोगों की संख्या को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. इन आयोजनों ने 50 से ज्यादा लोगों को शामिल नहीं करने के आदेश दिए गए है. इसे लेकर अब सामाजिक संगठनों ने भी नाराजगी जताई है.

Corona: छग में स्थिति 'खतरनाक', इन जिलों में जाने से बचें

तमाम राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल ही रहा है. लेकिन अब सामाजिक कार्यक्रमों में नई गाइडलाइन की वजह से लोग शादी और अंतिम संस्कार जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल नहीं हो पाएंगे. इसे लेकर सामाजिक संगठनों ने आपत्ति जताई है. कोरोना काल से जन सेवा कर रहे सिख समाज और गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा है कि सेवा और सेवा काल की तस्वीरें फिर दिखने लगी है. सेवा सत्कार का कार्यक्रम तो हमेशा से चलता रहा है. अभी भी वे ऑक्सीजन मशीन को लोगों को लगातार उपलब्ध करा रहे हैं. बीच में कोरोना की रफ्तार थम गई थी. लेकिन राजनीतिक और अन्य बड़े आयोजनों में बढ़ती भीड़ पर किसी तरह से कोई कंट्रोल नहीं किया गया. हाल ही में भी बड़े पैमाने पर लोग क्रिकेट स्टेडियम में जुटे. वहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही. अब कोरोना फैलने के बाद फिर से नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन को लेकर बात हो रही है. सामाजिक कार्यक्रमों में नाम मात्र की उपस्थिति को लेकर गाइडलाइन बनाने की तैयारी है. वहीं राजनीतिक कार्यक्रमों में मनमानी भीड़ उमड़ रही है. चाहे वह किसी भी राजनीतिक पार्टी के आयोजन हो.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज जैसे आयोजनों से बचना चाहिए: सिंहदेव

बीजेपी ने बघेल सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप

कोरोना के बिगड़ते हालात को लेकर छत्तीसगढ़ में विपक्ष में बैठी बीजेपी ने भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी लापरवाही का काम किया है. कोरोना काल छत्तीसगढ़ सरकार के लिए उत्सव जैसा रहा है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार जनता को उत्सव में डूबो कर उन्हें गुमराह करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वे आज तक यह समझ नहीं पाये कि रोड सेफ्टी क्रिकेट क्या है ? इसके पीछे कोरोना बढ़ाने का खेल हो रहा है. सरकारी कार्यक्रम लगातार जारी है. कोरोना की रोकथाम के लिए आई वैक्सीन को भी महीना भर तक बंद करके रखा गया.

गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी से बचना चाहिए

दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मीडिया प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि, कोरोना के केस पूरे देश में बढ़ रहे हैं. मध्यप्रदेश में भी लगातार केस बढ़े है. जहां भाजपा की सरकार है, वहां भी कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसका आरोप राज्य सरकार पर मढ़ना गलत है. राज्य सरकार ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए कई अहम फैसले लिए हैं. कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम भी लगातार किया जा रहा है. कोरोना के खिलाफ पहले भी पूरी ताकत से लड़े थे, अब भी पूरी सतर्कता के साथ लड़ाई जारी है. गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी से सभी को बचना चाहिए.

दुर्ग में पहली बार मिले 690 मरीज, बनाए गए 27 कंटेनमेंट जोन

लापरवाही से फिर फैला कोरोना

कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद जिस तरह से सरकारी, राजनीतिक और गैर राजनीतिक आयोजनों में लोग कोरोना को भूल गए थे. इसी लापरवाही का खामियाजा अब एक बार फिर से उठाना पड़ रहा है. शासन-प्रशासन की ओर से कोरोना संबंधित नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. इन सब के बाद भी यदि हम नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में और भी भयानक मंजर देखने को मिल सकता है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ में एक साल पहले कोरोना का पहला केस मिला था. जिसके बाद कोरोना ने छत्तीसगढ़ में जमकर तबाही मचाई. हजारों लोगों को जान गवांनी पड़ी. लेकिन धीरे-धीरे हालात सामान्य होने लगे. नवंबर के बाद स्थिति कंट्रोल में थी. फिर लापरवाही ने दस्तक दी. लापरवाही इतनी कि लोग कोरोना नाम की महामारी को भूल गए. कोरोना एक बार फिर छत्तीसगढ़ के लोगों को अपनी जद में ले रहा है.

कोरोना की नई गाइडलाइन पर सामाजिक संगठन जता रहे विरोध

सरकारी तंत्र भी लगातार राजनीतिक, सामाजिक और अन्य कार्यक्रमों में कोविड-19 को लेकर बनाई गई गाइडलाइन की धज्जियां उड़ते देखे गए. अब एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज रोजाना हजारों की संख्या में मिल रहे हैं. अब शासन-प्रशासन फिर हरकत में आया है. नाइट कर्फ्यू की बात हो रही है. सामाजिक,धार्मिक आयोजनों के लिए गाइडलाइन लाई जा रही है. जिसे लेकर विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के साथ ही सामाजिक संगठनों ने भी आपत्ति जताई है. सामाजिक संगठनों ने तर्क दिया है कि जब राजनीतिक आयोजन और अन्य सरकारी आयोजनों में मनमानी भीड़ बुलाई गई. अब त्योहारों और शादियों के मुख्य सीजन में फिर गाइडलाइन लाने की तैयारी करना समझ से परे है.

सामाजिक संगठनों ने जताई नाराजगी

छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर ने आम जनता को डरा दिया है. जिस तरह से रोजाना 1500 से लेकर 2000 तक मरीज मिल रहे हैं, इससे अब फिर बीते साल जैसे हालात हो सकते हैं. बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने भी अब स्कूलों में जनरल प्रमोशन देने, स्कूल कॉलेज की परीक्षाओं को रद्द करने, आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने जैसे बड़े फैसले लिए हैं. वहीं दुर्ग, राजनांदगांव जैसे शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा रहा है. साथ ही राजनीतिक, सामाजिक और अन्य सांस्कृतिक आयोजनों में लोगों की संख्या को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. इन आयोजनों ने 50 से ज्यादा लोगों को शामिल नहीं करने के आदेश दिए गए है. इसे लेकर अब सामाजिक संगठनों ने भी नाराजगी जताई है.

Corona: छग में स्थिति 'खतरनाक', इन जिलों में जाने से बचें

तमाम राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल ही रहा है. लेकिन अब सामाजिक कार्यक्रमों में नई गाइडलाइन की वजह से लोग शादी और अंतिम संस्कार जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल नहीं हो पाएंगे. इसे लेकर सामाजिक संगठनों ने आपत्ति जताई है. कोरोना काल से जन सेवा कर रहे सिख समाज और गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा है कि सेवा और सेवा काल की तस्वीरें फिर दिखने लगी है. सेवा सत्कार का कार्यक्रम तो हमेशा से चलता रहा है. अभी भी वे ऑक्सीजन मशीन को लोगों को लगातार उपलब्ध करा रहे हैं. बीच में कोरोना की रफ्तार थम गई थी. लेकिन राजनीतिक और अन्य बड़े आयोजनों में बढ़ती भीड़ पर किसी तरह से कोई कंट्रोल नहीं किया गया. हाल ही में भी बड़े पैमाने पर लोग क्रिकेट स्टेडियम में जुटे. वहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही. अब कोरोना फैलने के बाद फिर से नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन को लेकर बात हो रही है. सामाजिक कार्यक्रमों में नाम मात्र की उपस्थिति को लेकर गाइडलाइन बनाने की तैयारी है. वहीं राजनीतिक कार्यक्रमों में मनमानी भीड़ उमड़ रही है. चाहे वह किसी भी राजनीतिक पार्टी के आयोजन हो.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज जैसे आयोजनों से बचना चाहिए: सिंहदेव

बीजेपी ने बघेल सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप

कोरोना के बिगड़ते हालात को लेकर छत्तीसगढ़ में विपक्ष में बैठी बीजेपी ने भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी लापरवाही का काम किया है. कोरोना काल छत्तीसगढ़ सरकार के लिए उत्सव जैसा रहा है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार जनता को उत्सव में डूबो कर उन्हें गुमराह करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वे आज तक यह समझ नहीं पाये कि रोड सेफ्टी क्रिकेट क्या है ? इसके पीछे कोरोना बढ़ाने का खेल हो रहा है. सरकारी कार्यक्रम लगातार जारी है. कोरोना की रोकथाम के लिए आई वैक्सीन को भी महीना भर तक बंद करके रखा गया.

गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी से बचना चाहिए

दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मीडिया प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि, कोरोना के केस पूरे देश में बढ़ रहे हैं. मध्यप्रदेश में भी लगातार केस बढ़े है. जहां भाजपा की सरकार है, वहां भी कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसका आरोप राज्य सरकार पर मढ़ना गलत है. राज्य सरकार ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए कई अहम फैसले लिए हैं. कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम भी लगातार किया जा रहा है. कोरोना के खिलाफ पहले भी पूरी ताकत से लड़े थे, अब भी पूरी सतर्कता के साथ लड़ाई जारी है. गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी से सभी को बचना चाहिए.

दुर्ग में पहली बार मिले 690 मरीज, बनाए गए 27 कंटेनमेंट जोन

लापरवाही से फिर फैला कोरोना

कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद जिस तरह से सरकारी, राजनीतिक और गैर राजनीतिक आयोजनों में लोग कोरोना को भूल गए थे. इसी लापरवाही का खामियाजा अब एक बार फिर से उठाना पड़ रहा है. शासन-प्रशासन की ओर से कोरोना संबंधित नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. इन सब के बाद भी यदि हम नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में और भी भयानक मंजर देखने को मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.