रायपुरः टाइल्स सप्लाई की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक ट्रक के साथ करीब 10 लाख रुपये का अवैध शराब भी जब्त किया है.
बताया जा रहा है, हरियाणा की शराब उत्तर प्रदेश पासिंग की ओर से लाया जा रहा था. ट्रक में शराब की 190 पेटियां टाइल्स के पैकेट के बीच में छुपाया गया था. इसकी वजह से किसी को शक नहीं हुआ और ट्रक को हरियाणा से रायपुर तक आसानी से लाया जा सका.
घेराबंदी में पकड़ा गया ट्रक
सिटी एडिशनल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद उन्होंने सीएसपी पुरानी बस्ती की टीम के साथ देवपुरी पहुंचे. पुलिस की गाड़ी को देखकर ट्रक ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने पुलिस की घेराबंदी देख कमल विहार के पास अंधेरे में गाड़ी रोक दिया. इस दौरान गाड़ी में काम करने वाला खलासी वहां से भाग निकला, लेकिन पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया. ड्राइवर ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे देवपुरी में गाड़ी खड़ी करके इंतजार करना था और जिन्हें शराब की डिलीवरी देनी है, वे लोग वहां पहुंच जाएंगे. इसके बाद एक कागज दिखाने पर उसे शराब का ट्रक उनके हवाले करने को कहा गया था. इस बीच वहां पुलिस पहुंच गई और ट्रक ड्राइवर पकड़ा गया.