रायपुर : राजधानी के सिख समाज के लोगों ने मंगलवार को सिविल लाइन थाने पहुंचकर सांसद संतोष पांडे के खिलाफ FIR दर्ज कराई. समाज का कहना है कि खैरागढ़ के राजपूत क्षत्रिय भवन में सांसद संतोष पांडे पार्टी विशेष की बैठक में आंदोलनरत किसानों के लिए नक्सली और खालिस्तानी समर्थक जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.
पढ़ें : केंद्रीय मंत्रियों को पहले लगनी चाहिए वैक्सीन: सीएम बघेल
पार्टी से निष्कासित करने की कही बात
सिख समाज के लोगों ने पुलिस से मांग की है कि सांसद संतोष पांडे के विरुद्ध राष्ट्रीय अखंडता के तहत FIR दर्ज की जाए. समाज का यह भी कहना है कि इसके पहले भी सांसद संतोष पांडे ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है. ऐसे लोगों को पार्टी में रहने का कोई अधिकार नहीं है. इन्हें पार्टी से निष्कासित किए जाने की भी बात कही जा रही है.