रायपुर : भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि 'प्रदेश में आज भी बदलापुर की राजनीति पूरे प्रदेश में चल रही है. दंतेवाड़ा उपचुनाव को जीतने के लिए डॉ रमन सिंह को टारगेट किया जा रहा है. 15 साल में रमन सिंह ने प्रदेश के लिए कई योजनाएं चलाई थीं, उनकी छवि अच्छी रही है, लेकिन दंतेवाड़ा में हार से भयभीत होकर कांग्रेस खेल-खेल रही है'.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस को अपनी हार नजर आ रही है और इससे भयभीत होकर कांग्रेस ये सब हथकंडे अपना रही है. दो अलग-अलग मामलों में हलफनामा सामने रखा गया. एक अंतागढ़ और दूसरा नान घोटाला. जबकि नान घोटाला डॉक्टर रमन सिंह की ही सरकार में उजागर हुआ था'.
उन्होंने कहा कि 'इसमें 21 लाख राशन कार्ड बनाने का आरोप लगाया गया था, जबकि विधानसभा में कांग्रेस कहती थी 12 लाख राशन कार्ड अतिरिक्त बना दिए गए हैं. कांग्रेस के पास तथ्य नहीं है, इसलिए बनावटी बात की जा रही है. अंतागढ़ और नान घोटाले पर जो हलफनामा सामने आया था. ऐसा अब लग रहा है कि दबाव बनाकर हलफनामा बनवाया गया है'.
उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'डॉ रमन सिंह पर दबाव डाला जा रहा है कि, दंतेवाड़ा चुनाव जीतना सरकार का उद्देश्य है. डॉ रमन सिंह पूरी तरह से पाक-साफ हैं. उनका नान घोटाले से कोई लेना देना नहीं है'. सुंदरानी कहते है कि 'पी चिदंबरम की गिरफ्तारी का बदला छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं को परेशान करके किया जा रहा है'.