ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा उपचुनाव में हार के डर से कांग्रेस खेल रही है खेल : श्रीचंद सुंदरानी - cg news

श्रीचंद सुंदरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए है.

श्रीचंद सुंदरानी प्रेस कॉन्प्रेंस
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 10:37 PM IST

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि 'प्रदेश में आज भी बदलापुर की राजनीति पूरे प्रदेश में चल रही है. दंतेवाड़ा उपचुनाव को जीतने के लिए डॉ रमन सिंह को टारगेट किया जा रहा है. 15 साल में रमन सिंह ने प्रदेश के लिए कई योजनाएं चलाई थीं, उनकी छवि अच्छी रही है, लेकिन दंतेवाड़ा में हार से भयभीत होकर कांग्रेस खेल-खेल रही है'.

श्रीचंद सुंदरानी की प्रेस कॉन्प्रेंस

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस को अपनी हार नजर आ रही है और इससे भयभीत होकर कांग्रेस ये सब हथकंडे अपना रही है. दो अलग-अलग मामलों में हलफनामा सामने रखा गया. एक अंतागढ़ और दूसरा नान घोटाला. जबकि नान घोटाला डॉक्टर रमन सिंह की ही सरकार में उजागर हुआ था'.

उन्होंने कहा कि 'इसमें 21 लाख राशन कार्ड बनाने का आरोप लगाया गया था, जबकि विधानसभा में कांग्रेस कहती थी 12 लाख राशन कार्ड अतिरिक्त बना दिए गए हैं. कांग्रेस के पास तथ्य नहीं है, इसलिए बनावटी बात की जा रही है. अंतागढ़ और नान घोटाले पर जो हलफनामा सामने आया था. ऐसा अब लग रहा है कि दबाव बनाकर हलफनामा बनवाया गया है'.

उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'डॉ रमन सिंह पर दबाव डाला जा रहा है कि, दंतेवाड़ा चुनाव जीतना सरकार का उद्देश्य है. डॉ रमन सिंह पूरी तरह से पाक-साफ हैं. उनका नान घोटाले से कोई लेना देना नहीं है'. सुंदरानी कहते है कि 'पी चिदंबरम की गिरफ्तारी का बदला छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं को परेशान करके किया जा रहा है'.

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि 'प्रदेश में आज भी बदलापुर की राजनीति पूरे प्रदेश में चल रही है. दंतेवाड़ा उपचुनाव को जीतने के लिए डॉ रमन सिंह को टारगेट किया जा रहा है. 15 साल में रमन सिंह ने प्रदेश के लिए कई योजनाएं चलाई थीं, उनकी छवि अच्छी रही है, लेकिन दंतेवाड़ा में हार से भयभीत होकर कांग्रेस खेल-खेल रही है'.

श्रीचंद सुंदरानी की प्रेस कॉन्प्रेंस

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस को अपनी हार नजर आ रही है और इससे भयभीत होकर कांग्रेस ये सब हथकंडे अपना रही है. दो अलग-अलग मामलों में हलफनामा सामने रखा गया. एक अंतागढ़ और दूसरा नान घोटाला. जबकि नान घोटाला डॉक्टर रमन सिंह की ही सरकार में उजागर हुआ था'.

उन्होंने कहा कि 'इसमें 21 लाख राशन कार्ड बनाने का आरोप लगाया गया था, जबकि विधानसभा में कांग्रेस कहती थी 12 लाख राशन कार्ड अतिरिक्त बना दिए गए हैं. कांग्रेस के पास तथ्य नहीं है, इसलिए बनावटी बात की जा रही है. अंतागढ़ और नान घोटाले पर जो हलफनामा सामने आया था. ऐसा अब लग रहा है कि दबाव बनाकर हलफनामा बनवाया गया है'.

उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'डॉ रमन सिंह पर दबाव डाला जा रहा है कि, दंतेवाड़ा चुनाव जीतना सरकार का उद्देश्य है. डॉ रमन सिंह पूरी तरह से पाक-साफ हैं. उनका नान घोटाले से कोई लेना देना नहीं है'. सुंदरानी कहते है कि 'पी चिदंबरम की गिरफ्तारी का बदला छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं को परेशान करके किया जा रहा है'.

Intro:cg_rpr_03_bjp_sundrani_on_nan_mamla_7203517

रायपुर। प्रदेश के हालातों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि आज भी कह रहे कि बदलापुर की राजनीति पूरे प्रदेश में चल रही है। दंतेवाड़ा उपचुनाव को जीतने के लिए डॉ रमन सिंह को टारगेट बनाया जा रहा है। 15 साल में बहुत हमारे मुख्यमंत्री डॉ रमन की अच्छी छवि रही है इस प्रदेश के हित में बहुत सारी योजनाए चली है। अब दंतेवाड़ा में हार से भयभीत होकर कांग्रेस खेल खेल रही..2 हलफनामे पेश कर मामले को तूल दिया जा रहा है। दोनों ही मामले अंतागढ और नान घोटाला दोनों में एक जैसे ही हलफनामे दिए गए।
Body:
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने आरोप लगाया है कि दंतेवाड़ा चुनाव में कांग्रेस को अपनी हार नजर आ रही है। इससे भयभीत होकर कांग्रेस ये सब हथकण्डे अपना रही है. दो अलग-अलग मामलों में हलफनामा सामने रखा गया एक अंतागढ़ और दूसरा नान घोटाले मामले को लेकर. जबकि नान घोटाला डॉक्टर रमन सिंह की सरकार के समय उजागर हुआ था. 21 लाख राशन कार्ड बनाने का आरोप लगाया गया। जबकि विधानसभा में कांग्रेस कहती थी 12 लाख राशन कार्ड अतिरिक्त बना दिये गए हैं. तथ्य नही है करके बनावटी बात की जा रही है। अंतागढ़ और नान घोटाले पर जो हलफनामा सामने आया था. ऐसा अब लग रहा है कि दबाव बनाकर हलफनामा बनवाया गया.
डॉ रमन सिंह पर दबाव डाला जा रहा है, दंतेवाड़ा चुनाव जीतना सरकार का उद्देश्य है.डॉ रमन सिंह पूरी तरह से पाक साफ है। नान घोटाला भाजपा की सरकार के समय मे ही उजागर हुआ था इस मामले में पूर्व cm का कोई लेना देना नहीं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पी चिदंबरम के मामले का इस प्रकरण में जिक्र किया था. सुंदरानी कहते है कि पी चिदंबरम की गिरफ्तारी का बदला छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं को परेशान कर लिया जा रहा है.

बाईट- श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरConclusion:
Last Updated : Sep 17, 2019, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.