रायपुर : छत्तीसगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई. उत्सव के दौरान शहर में दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भगवान श्रीकृष्ण की झांकी निकाली गई. मध्य रात्रि में रायपुर के कोतवाली थाने में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई.
रायपुर के कोतवाली थाने में भी भगवान के जन्म का उत्सव अनोखे अंदाज में मनाया गया. कारावास से भगवान श्रीकृष्ण को टोकरी में ले जाने की झांकी निकाली गई. कार्यक्रम में पुलिसवालों ने श्रीकृष्ण जन्म की बधाई देते हुए उनके बताए उपदेशों पर अमल करने का संकल्प लिया.
पढ़ें :कृष्ण की दीवानी हैं ये विदेशी भक्त, सात समंदर पार से आई रायपुर
थाने में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर पुलिसवालों के साथ-साथ आम जनता भी शामिल हुई. कार्यक्रम के दौरान थाने को फूलों से सजाया गया था. अक्सर पुलिस और जनता के बीच तालमेल की कमी दिखाई देती है, लेकिन थाने में सभी ने मिलकर धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया.