रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 18 जुलाई को प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. वे एयरपोर्ट से सीधा बोरियाकला स्थित भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एक बैठक लेंगे, जिसमें भाजपा के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे.
दरअसल, शिवराज सुबह 11 बजे राजधानी पहुंचेंगे. इसके बाद वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक लेंगे. इसमें तमाम बड़े नेता व पूर्व मंत्री शामिल होंगे. इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, महामंत्री सरोज पांडे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक प्रदेश महामंत्री पवन साए समेत पूर्व मंत्री विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.
'सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे'
बैठक में प्रदेश सदस्यता प्रभारी संतोष पांडेय समेत अन्य सदस्य प्रभारियों को भी आमंत्रित किया गया है. भाजपा सूत्रों की मानें, तो शिवराज बोरियाकला में समीक्षा बैठक लेने के बाद रजबंधा मैदान स्थित एकात्म परिसर जाएंगे, जहां पर वे सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि सदस्यता अभियान के दौरान वे संगठन से जुड़े कई लोगों को भी सदस्यता दिलाएंगे.